धनबादः चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. टिकट पाने को लेकर नेता रेस हो चुके हैं. धनबाद सीट से अपनी टिकट को लेकर सांसद पीएन सिंह पूरी तरह से आशवस्त हैं.
धनसार स्थित अपने आवास पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कोयलांचल में सोशल मीडिया पर समर्थकों द्वारा अपने लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की जा रही है. इसका टिकट दिए जाने से कोई लेना देना नहीं है. टिकट देने का काम भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड का है. इसके लिए बोर्ड, राज्य के नेताओं प्रतिनिधियों से राय लेती है. जिसकी गुरुवार को रांची में बैठक हो चुकी है.
राज्य में पार्टी के प्रतिनिधि दिल्ली बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. दोनों के तालमेल के बाद पार्टी टिकट देने का निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट के लिए अबतक किसी ने दावा नहीं किया है. समर्थक जरूर दावा कर रहे हैं लेकिन कोई खुद से इस लोकसभा के लिए दावा नहीं कर रहे हैं.
सांसद ने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधि की दूरी को कम करने का काम उन्होंने किया है. जनता उन्हें सांसद के रूप में हमेशा देखती रही है और आगे भी जनता की यही चाह है.
गिरिडीह या धनबाद लोकसभा से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को उनके समर्थक टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इस सवाल पर सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को दावेदारी करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब ढुल्लू ही बेहतर दे सकते हैं.