धनबाद: लोदना क्षेत्र के जयरामपुर समेत अन्य इलाकों में पिछले एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति बाधित हो गई. इसे लेकर मंगलवार को जमस नेता छोटू सिंह के नेतृत्व में लोगों ने जयरामपुर कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने अविलंब जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है.
बता दें कि एक सप्ताह पहले जलापूर्ति की समरसेबल मोटरपंप के जल जाने के कारण जयरामपुर आटाचक्की मोड़, जयरामपुर, दुर्गा मंदिर, बियर कंपनी, भैंस मोड़, बागडिगी जैसे कालोनियों में पिट वाटर की आपूर्ति बाधित होने से लगभग आठ हजार लोग पानी से प्रभावित हैं. उक्त क्षेत्र के लोग पहले से पिछले दस वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव को पसंद है हरी सब्जी, समर्थक हरी सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं रिम्स
लोग खरीदकर पानी पीने को विवश हैं. इस मामले में जलसंकट से भड़के लोगों ने आज जनता मजदूर संघ कुंती गुट के तत्वाधान में घंटो विरोध प्रदर्शन कर तत्काल जलापूर्ति की मांग की. विद्युत अभियंता युधेश्वर सिंह और सहायक प्रबंधक एके सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि जलापूर्ति के लिए पंप को मंगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रयास जारी है बुधवार तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया.
कोयले की ढुलाई ठप करने की दी चेतावनी
वहीं, संघ के लोदना क्षेत्रीय संयुक्त सचिव छोटू सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि कल तक पिट वाटर की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो क्षेत्र में कोयले की ढुलाई ठप कर दी जाएगी. इधर आजसू नेता वीरेंद्र निषाद ने डीसी को ट्वीट कर अविलंब जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है और मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.