धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर पांव पसार रही है. कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है, जिसको लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और जिले में मास्क नहीं पहने वालों पर इसकी सख्ती भी आज देखी गई. जहां कुल 29 लोगों को आज पकड़ कर अस्थाई कैंप में रखा गया और उनकी जांच की गई ओर उन्हें कोरोना संबंधित जानकारी भी दी गई.
ये भी पढ़ें-राजधानी रांची के लोग बेपरवाह, ईटीवी भारत की टीम ने कई जगहों पर किया रियलिटी चेक
बिना मास्क वालों को सेंसीटाइजेशन कैंप में रखा जाएगा
उपायुक्त ने बुधवार को ही प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि जो भी लोग अब सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क के देखे जाएंगे उन्हें पकड़कर गोविंदपुर जैप 3 अवस्थित कोविड-19 सेंसीटाइजेशन कैंप में रखा जाएगा, जहां उन्हें ऑडियो वीडियो के माध्यम से कोरोना की जानकारी दी जाएगी. उनकी कोरोना जांच की जाएगी और जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा गया. इसी क्रम में कुल 29 लोग प्रशासन के हत्थे चढ़े जिन्हें यह सजा भुगतनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: 8 बजते ही पुलिस ने घूम-घूम कर दुकानों को करवाया बंद, दी चेतावनी
कई लोगों ने स्वीकारी अपनी गलती
पकड़े जाने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने अपनी गलती भी स्वीकार की और उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमारे और हमारे परिवार की भलाई के लिए ही यह सारा कार्य कर रहा है. अब ऐसी गलती वह दोबारा नहीं करेंगे और मास्क पहन कर ही वह बाहर निकलेंगे. हालांकि कैंप में पकड़े गए लोगों ने पानी जैसी सुविधा का भी नहीं होने का रोना रोया. जिला प्रशासन को भीषण गर्मी को देखते हुए कम से कम कैंप में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए.