धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप लेने लगी है. अब प्रतिदिन पूरे देश में एक लाख से अधिक मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. झारखंड में भी हालात बिगड़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. लेकिन लोग उन हिदायतों को नहीं मान रहे हैं. कोयलांचल में मास्क नहीं लगाने के अजीबोगरीब तर्क लोग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित, घंटों जांच कार्य रहा प्रभावित
अजीबोगरीब बहाने और तर्क
जिले के गोविंदपुर बाजार में लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सख्ती करता है तो ये अजीबोगरीब तर्क देते नजर आते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मास्क लगाना जरूरी है लेकिन वह घर पर भूल गए हैं तो मास्क खराब हो गया. कल से लगा लेंगे. वहीं कुछ लोगों को रक्षा काली और वन काली पर भरोसा है जिस कारण मास्क नहीं लगा रहे.
एक व्यक्ति ऐसे भी मिले जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पूरी जानकारी है, उन्होंने बताया कि मास्क लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस को मिटा सकें. लेकिन मास्क नहीं लगाया था. इधर रियलिटी चेक के दौरान ईटीवी भारत संवाददाता के साथ बदसलूकी भी की, वो कैमरे पर नहीं दिखना चाहते थे. उन्होंने अपने आप को कलेक्टर बतलाया और संवाददाता को ही नसीहत देकर चलते बने.
ये भी पढ़ें-दुमका मेडिकल कॉलेज के बरामदे में दो दिन से रखा है कोरोना संक्रमित का शव, जानें पूरी बात
अस्थाई कैद भी बेअसर
जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. ईटीवी भारत भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील करता है. मास्क नहीं लगाने पर गोविंदपुर अवस्थित JAP 3 कैंप में लोगों को अस्थाई रूप से कैद किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी जिस प्रकार गोविंदपुर में यह नजारा दिख रहा है यह चिंताजनक है.