ETV Bharat / city

सीमित संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों को मिलेगी एंट्री, घर पर रहकर देख सकेंगे कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:59 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि मुख्य समारोह स्थल पर सीमित संख्या में लोगों का प्रवेश कराया जाएगा. सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

People entry in limited number of Independence Day celebration in dhanbad, Independence Day celebration in dhanbad, Independence Day 2020, धनबाद में सीमित संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों को मिलेगी एंट्री, धनबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस 2020
धनबाद रणधीर वर्मा स्टेडियम

धनबाद: उपायुुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना के कारण सादगी से ही मनाने का निर्णय लिया गया है.

सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण

बता दें कि आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर सीमित संख्या में लोगों का प्रवेश कराया जाएगा. इस लिए घरों में सुरक्षित रहकर अधिक से अधिक लोग मुख्य समारोह को देख सकें, इसके लिए सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान

सुबह 9 बजे से कार्यक्रम
सीधा प्रसारण सुबह 9:00 बजे से ट्वीटर - "dc_dhanbad" & "DproDhanbad", फेसबुक- "dcdhanbad" & "IprdDhanbad", इंस्टाग्राम - "dc_dhanbad" & "iprddhanbad", यूट्यूब - "IPRD Dhanbad" और सिटी केबल के चैनल संख्या- 19, डेन के चैनल संख्या- 156, जीटीपीएल के चैनल संख्या- 981 और अन्य स्थानीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

धनबाद: उपायुुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना के कारण सादगी से ही मनाने का निर्णय लिया गया है.

सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण

बता दें कि आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर सीमित संख्या में लोगों का प्रवेश कराया जाएगा. इस लिए घरों में सुरक्षित रहकर अधिक से अधिक लोग मुख्य समारोह को देख सकें, इसके लिए सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान

सुबह 9 बजे से कार्यक्रम
सीधा प्रसारण सुबह 9:00 बजे से ट्वीटर - "dc_dhanbad" & "DproDhanbad", फेसबुक- "dcdhanbad" & "IprdDhanbad", इंस्टाग्राम - "dc_dhanbad" & "iprddhanbad", यूट्यूब - "IPRD Dhanbad" और सिटी केबल के चैनल संख्या- 19, डेन के चैनल संख्या- 156, जीटीपीएल के चैनल संख्या- 981 और अन्य स्थानीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.