ETV Bharat / city

धनबाद: घायल युवक को ऑटो चालक सड़क पर छोड़कर हुआ फरार, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम - धनबाद में दुर्घटना

धनबाद के पतलाबाड़ी बलियापुर सड़क हटिया मोड़ के पास हुए एक हादसे में 30 वर्षीय बाइक सवार शनिचर बास्की की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल लोगों को समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत करते रहे.

People created uproar over the death of the young man in dhanbad
घायल युवक को ऑटो चालक सड़क पर छोड़कर हुआ फरार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:40 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 2:00 AM IST

धनबाद: पतलाबाड़ी बलियापुर सड़क हटिया मोड़ के पास हुए एक हादसे में 30 वर्षीय बाइक सवार शनिचर बास्की की मौत हो गई. शनिचर के अलावा बाइक पर उसके 2 अन्य साथी भी सवार थे. शनिचर दूधिया से अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. इस दौरान दूधिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में शनिचर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दो अन्य साथियों को भी चोट आई हैं. शनिचर बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था.

ये भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

सूचना मिलने के बाद बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक ऑटो से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया, लेकिन ऑटो वाला उसे बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो गया. लोगों की नजर सड़क पर पड़े शनिचर पर पड़ी तो उसके पास गए. हालांकि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल लोगों को समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत करते रहे.

धनबाद: पतलाबाड़ी बलियापुर सड़क हटिया मोड़ के पास हुए एक हादसे में 30 वर्षीय बाइक सवार शनिचर बास्की की मौत हो गई. शनिचर के अलावा बाइक पर उसके 2 अन्य साथी भी सवार थे. शनिचर दूधिया से अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. इस दौरान दूधिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में शनिचर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दो अन्य साथियों को भी चोट आई हैं. शनिचर बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था.

ये भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

सूचना मिलने के बाद बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक ऑटो से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया, लेकिन ऑटो वाला उसे बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो गया. लोगों की नजर सड़क पर पड़े शनिचर पर पड़ी तो उसके पास गए. हालांकि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल लोगों को समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत करते रहे.

Last Updated : Jan 3, 2021, 2:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.