धनबाद: कोयलांचल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पर्व त्योहार का माहौल किरकिरा कर दिया था. शुक्रवार को जहां धनतेरस को लेकर बारिश के कारण लोग खरीदारी नहीं कर पाए. वहीं शनिवार को बारिश रुकने के बाद लोग खरीदारी करने सड़कों पर उतरे गए हैं और जमकर खरीदारी कर रहें हैं.
ये भी देखें- आज छोटी दिवाली की धूम, इस मुहूर्त में करें पूजा
जानकारी के अनुसार धनबाद में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण धनतेरस के दिन भी लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए. बाजार में जिस तरह की भीड़ की उम्मीद थी उस तरह की भीड़ नहीं देखी गई. दुकानदार भी मायूस हो चुके थे. वहीं, छोटी दिवाली के मौके पर दुकानदार के चेहरे खिले हुए दिख क्योंकि सुबह से ही बारिश रुकी हुई है और जमकर ग्राहक भी दुकानों में पहुंच रहे हैं. दीपवाली में बच्चो के लिए घरौंदा खरीदे जाते है. घरौंदा के दुकान पर लोगों की भीड़ दिखी. वहीं, दुकानदार ने बताया कि अलग-अलग रेट में घरौंदे बेचे जा रहे हैं.