धनबाद: नगर निगम की स्ट्रीट लाइट इन दिनों शोभा की वस्तु बनी हुई है. जो दिन के उजाले में तो दिखाई देती है, लेकिन शाम होने के बाद जैसे-जैसे अंधेरा बढ़ता है, यह स्ट्रीट लाइट आंखों से ओझल हो जाती है. झरिया में लगी स्ट्रीट लाइट पर्व-त्योहारों पर जलती हैं, लेकिन बाद में इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- क्या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर खरा उतरेंगे झारखंड के कॉलेज! पढ़ें ये रिपोर्ट
इस मामले को लेकर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग के लिए टोल फ्री 1800-1211-00220 नंबर जारी किया गया है.शिकायतें मिलने पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लाइट के खराब होने की शिकायत मिली है. इंजीनियर को भेजकर उन लाइटों को ठीक कराने की कोशिश की जाएगी.