धनबाद: मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को झरिया लोदना ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर लोदना ओपी प्रभारी ने पूर्व की तरह शांतिपूर्ण माहौल में यह पर्व मनाने का सभी से अपील किया.
नहीं निकलेगा ताजिया
लोदना ओपी क्षेत्र के गांव में मुहर्रम खेल का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए खेल का आयोजन नहीं किया जाएगा, ना ही ताजिया उठाया जाएगा न अखाड़ा निकाला जाएगा. इससे संबंधित गतिविधि और समय के बारे में चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- वन अधिकार कानून के बनने से ग्रामसभा को मजबूती मिलेगी: अर्जुन मुंडा
अफवाह से दूर रहें
30 अगस्त को होनेवाले इस पर्व में आपसी भाईचारा बनाए रखने का भी संदेश दिया गया. चर्चा के क्रम में शांति समिति के लोगों ने कहा कि बच्चा चोर या इस तरह की गतिविधि जैसे अफवाह से दूर रहें. इस तरह की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस को जानकारी दें. बैठक के बाद बाजार में बंद स्ट्रीट लाइट को फिर चालू करने, मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करने समेत कई समस्या भी उठाए गए.