धनबाद: कोयलांचल में होली के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में आज गोविंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और काफी संख्या में लोग शामिल हुए. शांति समिती की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.
ये भी पढे़ं- धनबाद में बालू के अवैध कारोबार पर खनन विभाग का बेतुका जवाब, कहा- मीडिया आवेदन देगी तभी होगी कार्रवाई
धनबाद में शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि होली के दौरान प्रशासन चौकस रहेगी. पुलिस अवैध शराब की बिक्री और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो.उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि होली के दिन बाइक अथवा चार पहिया वाहन अपने बच्चों को ना दें, डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठाने से सड़क दुर्घटना में कमी देखी जा सकती है. शांति समिति की बैठक में पहुंचे लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ पानी, बिजली आदि समस्याओं को भी उठाया. जिस पर अमल करने की बात कही गई.
सुझावों पर होगा अमल
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि शांति समिति की बैठक के दौरान जितने भी सुझाव आए हैं उन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कानून सम्मत कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी. एसपी ने कहा कि 20 संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस के साथ-साथ रिजर्व फोर्स भी तैनात होगी.