धनबाद: पीडीएस दुकान पर सरकार गरीबों को सस्ते दर पर अनाज और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है. इसके जरिए सरकार गरीबों को राहत देना चाहती है. लेकिन अक्सर पीडीएस दुकानदारों की दबंगई की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला धनबाद का जहां एक कार्डधारी के अनाज मांगे जाने पर पीडीएस दुकानदार भड़क गया. इसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई. देखते ही देखते बात बिगड़ी और पीडीएस दुकानदार ने कार्डधारी के ऊपर लात और घूसों की बौछार कर दी. घटना का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: धनबाद सिविल कोर्टः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
इधर, देखते ही देखते मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. जब विभागीय अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. भागेंद्र ठाकुर ने पीडीएस संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी दिया है. संचालक की गिरफ्तारी के बाद उसे पीडीएस दुकान से निलंबित कर दिया जाएगा.