ETV Bharat / city

अनाज मांगने पर PDS संचालक ने दिए लात घूसे, DSO ने कहा- निलंबन की होगी कार्रवाई - Jharkhand news

धनबाद में पीडीएस दुकानदार की दबंगई सामने आई है. कहा जा रहा है कि अनाज मांगने पर पीडीएस दुकानदार ने कार्डधारी की पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद संबंधित अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच करेंगे और अगर पीडीएस दुकानदार दोषी होगा तो ना सिर्फ उसे दुकान से निलंबित किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

PDS operator beat up card holder for asking for ration in dhanbad
PDS operator beat up card holder for asking for ration in dhanbad
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:56 PM IST

धनबाद: पीडीएस दुकान पर सरकार गरीबों को सस्ते दर पर अनाज और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है. इसके जरिए सरकार गरीबों को राहत देना चाहती है. लेकिन अक्सर पीडीएस दुकानदारों की दबंगई की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला धनबाद का जहां एक कार्डधारी के अनाज मांगे जाने पर पीडीएस दुकानदार भड़क गया. इसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई. देखते ही देखते बात बिगड़ी और पीडीएस दुकानदार ने कार्डधारी के ऊपर लात और घूसों की बौछार कर दी. घटना का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

देखें वीडियो
बाघमारा प्रखंड के फाटामाहुल पंचायत के कांको में तारा देवी की पीडीएस दुकान में अनाज वितरण को लेकर कार्डधारी और संचालक के बीच पहले कहा सुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. कहा जा रहा है कि कार्डधारी राशन की मांग कर रहा था. वह उत्तेजित लहजे में बार-बार अनाज की मांग करता रहा. इसी बीच बहसबाजी हुई. इसी बीच पीडीएस दुकानदार काफी आक्रोशित हो गया और कार्डधारी सुबोध मंडल की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: धनबाद सिविल कोर्टः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

इधर, देखते ही देखते मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. जब विभागीय अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. भागेंद्र ठाकुर ने पीडीएस संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी दिया है. संचालक की गिरफ्तारी के बाद उसे पीडीएस दुकान से निलंबित कर दिया जाएगा.

धनबाद: पीडीएस दुकान पर सरकार गरीबों को सस्ते दर पर अनाज और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है. इसके जरिए सरकार गरीबों को राहत देना चाहती है. लेकिन अक्सर पीडीएस दुकानदारों की दबंगई की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला धनबाद का जहां एक कार्डधारी के अनाज मांगे जाने पर पीडीएस दुकानदार भड़क गया. इसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई. देखते ही देखते बात बिगड़ी और पीडीएस दुकानदार ने कार्डधारी के ऊपर लात और घूसों की बौछार कर दी. घटना का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

देखें वीडियो
बाघमारा प्रखंड के फाटामाहुल पंचायत के कांको में तारा देवी की पीडीएस दुकान में अनाज वितरण को लेकर कार्डधारी और संचालक के बीच पहले कहा सुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. कहा जा रहा है कि कार्डधारी राशन की मांग कर रहा था. वह उत्तेजित लहजे में बार-बार अनाज की मांग करता रहा. इसी बीच बहसबाजी हुई. इसी बीच पीडीएस दुकानदार काफी आक्रोशित हो गया और कार्डधारी सुबोध मंडल की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: धनबाद सिविल कोर्टः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

इधर, देखते ही देखते मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. जब विभागीय अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. भागेंद्र ठाकुर ने पीडीएस संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी दिया है. संचालक की गिरफ्तारी के बाद उसे पीडीएस दुकान से निलंबित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.