धनबाद: आईटी का ज्ञान रखने वाले लोगों को धनबाद जिला प्रशासन ने सुनहरा मौका दिया है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का असाधारण ज्ञान रखने वाले को जिला कलेक्टर इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनने का उत्कृष्ट अवसर मिलेगा, जिसमें वह उपायुक्त उमा शंकर सिंह के सीधे संपर्क में रहेंगे और उनके नेतृत्व में अपने असाधारण ज्ञान से कोविड-19 परिस्थिति में सहयोग प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान, गैर सरकारी संगठन और कॉरपोरेट्स के प्रशिक्षु भी हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
बता दें कि इंटर्नशिप 3 अगस्त 2020 से शुरू होगी और लगभग 2 महीने तक जारी रहेगी. इंटर्नशिप कार्यकाल के दौरान उम्मीदवार की उपलब्धता और उसके प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. सफल समापन पर प्रशिक्षुओं को एक अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उम्मीदवार सीधे एनआईसी धनबाद में लाइव परियोजनाओं पर काम करेंगे. आईटी का ज्ञान रखने वाले कोई भी यह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
जिला प्रशासन के अनुसार जिन लोगों ने 2019 में या उसके बाद अपना स्नातक पूरा कर लिया है. वह आवेदन करने के पात्र हैं. अपने शैक्षणिक वर्ष के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अभ्यर्थी को वेबसाइट डिजाइनिंग, डीबीएमएस, फ्रंट एंड बैक डिजाइनिंग आदि में अच्छी तरह से पारंगत होना चाहिए.