धनबाद: आयुष डॉक्टरों को सर्जरी की मान्यता देने के विरोध में आईएमए शुक्रवार को पूरे देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी. निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी की सेवा बाधित रखने की बात कही थी, लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में ओपीडी सेवा पूरी तरह से चालू है.
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एके चौधरी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह से दुरुस्त रखी गई थी. उन्होंने बताया कि आम लोगों को पहले से ही जानकारी हो गई थी कि डॉक्टरों की आज हड़ताल है. इस कारण अस्पताल में मरीज भी काफी कम संख्या में पहुंचे थे, लेकिन ओपीडी में डॉक्टर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: बिहार-यूपी को जोड़ेगा कोइलवर पुल, बिहार में 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स : गडकरी
इसके साथ ही इमरजेंसी को भी यह हिदायत दी गई थी कि ओपीडी से पहुंचने वाले मरीजों का इलाज होना चाहिए. उन्होंने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा इमरजेंसी में भी आज मरीजों का इलाज किया गया है. ओपीडी से इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों की भी इलाज की गई.