धनबाद: जिले के झरिया थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है. उस व्यक्ति के मकान में तीन पुलिसकर्मी किराए पर रहते थे. थाना प्रभारी द्वारा उन्हें मकान से निकालने को कहा गया. पुलिसकर्मियों को मकान से नहीं निकालने के बाद थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. इस मामले पर जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा है कि मामले की जांच सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- धनबाद: हर्ल में निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
राजकुमार दुबे का कहना है कि मेरे मकान में 4 महीने पूर्व से तीन पुलिसकर्मी किराए पर रहते हैं. राकेश कुमार गुप्ता, अभय सिंह और राजीव रंजन. इन तीनों से मेरा कभी भी संबंध खराब नहीं रहा है लेकिन झरिया थाना प्रभारी के द्वारा 1 माह पूर्व खबर भिजवाया गया था कि पुलिस वालों को घर से निकाल दो. जब हमने घर से नहीं निकाला तो थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने मुंशी भेजकर मुझे घर से बुलवाया. थाना पहुंचने के बाद जैसे ही हम उनके चेंबर में पहुंचे थाना प्रभारी के द्वारा भद्द-भद्दी गालियां दी जाने लगी. थाना प्रभारी ने कहा कि जब हम कह रहे हैं, उन्हें अपने घर से निकालो तो क्यों नहीं निकाल रहे हो. तब हमने कहा कि सर सभी अच्छे लोग हैं और मुझे उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं है.
यह बात सुनते ही थाना प्रभारी आगबबूला हो उठे और मारपीट करते हुए मेरे पैर के अंगूठे को अपने जूते से मसल दिया. इसके साथ ही बर्बाद करने की धमकी भी दी, इस घटना के बाद मेरा पूरा परिवार डरा-सहमा सा है. इस मामले पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की पूरे मामले की जांच के लिए सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा को जिम्मेवारी दी गई है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.