धनबादः सिंदरी हर्ल के मैनेजर नागेंद्र शर्मा और सिक्युरिटी ऑफिसर समरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यरत सुरक्षा गार्ड सह बीजेपी नेता रविश्वर मरांडी ने मारपीट और गाली गलौज करने के साथ जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है इसकी रविश्वर मरांडी ने ऑनलाइन शिकायत पुलिस में की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई, किसानों में आक्रोश
मरांडी ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि 28 जून को वह हर्ल के प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक से मिलने पहुंचे थे. कार्यालय के मुख्य द्वार पर उन्हें रोका गया. उनके साथ एचआर मैनेजर नागेंद्र सिंह और सिक्युरिटी ऑफिसर समरेंद्र सिंह ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की.
इसके साथ ही विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की. मरांडी की मानें तो हर्ल से हटाए गए ब्लैक बोल्ट सुरक्षा गार्डों को किन कारणों से हटाया गया है, यह जानने के लिए पहुंचे थे. इधर सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर का कहना है शिकायत मिली है. मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.