धनबाद: जिले के राजगंज थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर के इंजन पलटकर दबने से हो गई. खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर फंस गया और निकालने के दौरान पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से उस शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद शव को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसकी सूचना को पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी देखें-भगवान श्री राम का झारखंड कनेक्शन, सबसे बड़े भक्त हनुमान की है जन्मस्थली
बता दें कि मृतक का नाम विनोद महतो था जो बरवाडीह का रहने वाला था. मृतक खेत जोतने के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर पतामहुल गांव गया हुआ था. खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर फंस गया और निकालने के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने और दब जाने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह शव को निकाला. घटना के बाद पत्नी गुलाबी देवी बार बार बेहोश हो जा रही थी, जबकि अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.