धनबादः जिला में अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. बैंक में रुपया जमा कराने आए युवक को ठगों ने अपने झांसे में लिया. इसके बाद एक लाख 52 हजार रुपए का अपराधियों ने चूना लगा दिया.
इसे भी पढ़ें- VIP ट्रीटमेंट के नाम पर रिम्स में ठगी, खुद को जेएमएम का कार्यकर्ता बता रहा आरोपी
पूरी घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की है. बैंक मोड़ करबला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज नाम की मोबाइल प्रतिष्ठान के मालिक ने अपने स्टाफ अंकित पंडित को 2 लाख रुपया बैंक में जमा कराने के लिए भेजा. अंकित एचडीएफसी बैंक में रुपया जमा कराने गया. वो काउंटर पर खड़ा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे. उन्होंने पास खड़े अंकित से अपने छह लाख रुपए बैंक में जमा कराने को कहा, साथ ही फॉर्म भरने का आग्रह किया.
इसको लेकर अंकित टालमटोल करता रहा. इसके बाद दोनों युवकों ने अंकित को अपने झांसे में लिया. दोनों ने अपने छह लाख रुपए अंकित के बैग में रखने की बात कही. अपने पॉकेट से 2-2 हजार के नोट के बंडल दोनों ने अंकित को दिखाए और बैग में रखने को कहा. पैसा देखकर अंकित उनकी बातों में आ गया. दोनों युवकों की ओर से दिए गए रुपए जो छह लाख बता रहा थे, अंकित ने अपने बैग में रख लिया.
इसके बाद एक युवक ने जरूरी काम से जाने की बात कहकर जाने लगा तो दूसरे युवक ने अंकित को कहा कि तुम इसे छोड़कर आ जाओ. इस पर अंकित राजी नहीं हुआ. इस पर एक युवक ने कहा कि बैग से कुछ रुपये मुझे दे दो, मैं इसे छोड़कर आता हूं. युवक ने बैग से रुपए निकाल लिए, इसके बाद दोनों वहां से रफूचक्कर हो गए. ये पूरी बात अंकित समझ में नहीं आई. बैंक में अपने रुपये जमा कराने के लिए जब बैग से अंकित ने पैसा निकाला तो देखा कि उसमें 1 लाख 52 हजार रुपये गायब थे. अंकित को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हो चुका था. अंकित ने फौरन मामले की सूचना अपने मालिक को दी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.