ETV Bharat / city

धनबाद: BCCL क्वार्टर धंसा, एक की मौत, 4 घायल - धनबाद

धनबाद के झरिया इलाके में बीसीसीएल का एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

धंसा बीसीसीएल क्वार्टर
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 1:27 PM IST

धनबाद: जिले के झरिया इलाके के भागा दो नंबर में शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे बीसीसीएल का एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

देखें पूरी खबर

महिला की मौत
बता दें कि इस दो मंजिला मकान में चार परिवार रहते हैं. वे काफी दिनों से बीसीसीएल से जर्जर आवास की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिर में घटना घट गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई.

स्थानीय लोगों ने दबे लोगों को निकाला
अहले सुबह तीन बजे तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग तीन बजे तेज आवाज के साथ यह मकान गिरा. तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोगों की नींद खुली और वे घटनास्थल की ओर दौड़े. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है

बीसीसीएल के अधिकतर आवास हैं जर्जर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बीसीसीएल के अधिकतर आवास जर्जर हैं. मामले की शिकायत कई बार बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं, जांच करते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है.

धनबाद: जिले के झरिया इलाके के भागा दो नंबर में शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे बीसीसीएल का एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

देखें पूरी खबर

महिला की मौत
बता दें कि इस दो मंजिला मकान में चार परिवार रहते हैं. वे काफी दिनों से बीसीसीएल से जर्जर आवास की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिर में घटना घट गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई.

स्थानीय लोगों ने दबे लोगों को निकाला
अहले सुबह तीन बजे तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग तीन बजे तेज आवाज के साथ यह मकान गिरा. तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोगों की नींद खुली और वे घटनास्थल की ओर दौड़े. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है

बीसीसीएल के अधिकतर आवास हैं जर्जर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बीसीसीएल के अधिकतर आवास जर्जर हैं. मामले की शिकायत कई बार बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं, जांच करते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है.

Intro:धनबाद:जिले के झरिया इलाके के भागा दो नंबर में शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे बीसीसीएल का एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Body:गौरतलब है कि इस दो मंजिला मकान में चार परिवार रहते थे.वे काफी दिनों से बीसीसीएल से जर्जर आवास की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी. और आज इस प्रकार की घटना घट गई जिसमें एक महिला की जान चली गई.

अहले सुबह तीन बजे तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग तीन बजे तेज आवाज के साथ यह मकान गिरा. तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोगों की नींद खुली और वे घटनास्थल की ओर दौड़े.स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया.

बीसीसीएल के अधिकतर आवास हैं जर्जर

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बीसीसीएल के अधिकतर आवास जर्जर हैं. मामले की शिकायत कई बार बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों से की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं, जांच करते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है. जबकि बीसीसीएल अग्नि और भू धंसान प्रभावित क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

Conclusion:आपको बता दें कि आवासों के रखरखाव और मरम्मत के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. और न ही जर्जर आवासों में रह रहे लोगों को दूसरा आवास ही दिया जा रहा है. भागा दो नंबर में बीसीसीएल के दर्जनों जर्जर आवास हैं, जिसमें लोग जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं.

बाइट-मनीष चौबे-स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.