ETV Bharat / city

BJP नेता हत्याकांड: हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार - धनबाद में बीजेपी नेता की हत्या

धनबाद में 19 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह की हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.

one criminal arrested in dhanbad, BJP leader murdered in Dhanbad, crime news of dhanbad, धनबाद में एक अपराधी गिरफ्तार, धनबाद में बीजेपी नेता की हत्या, धनबाद में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:16 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में कैद हो गई थी वारदातबीते 19 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसमें पुलिस को अहम सुराग हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद सीसीटीवी फुटेज की निशानदेही पर एक अपराधी ललन कुमार दास को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी के बारे में पता चलने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

हथियार बरामद
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह दोनों अपराधी दो गाड़ी पर शूटर की मदद करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज ओं में इन्हें अपराधियों के साथ देखा गया था. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक देसी रिवाल्वर, एक बाइक और एक कार बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः घर बैठे ही कीजिए स्टांप पेपर की खरीदारी, 5 सितंबर से लागू हो रही झारखंड में नई व्यवस्था


टीम गठन कर कार्रवाई
प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है और बहुत ही जल्द इस पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

धनबाद: कोयलांचल के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में कैद हो गई थी वारदातबीते 19 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसमें पुलिस को अहम सुराग हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद सीसीटीवी फुटेज की निशानदेही पर एक अपराधी ललन कुमार दास को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी के बारे में पता चलने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

हथियार बरामद
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह दोनों अपराधी दो गाड़ी पर शूटर की मदद करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज ओं में इन्हें अपराधियों के साथ देखा गया था. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक देसी रिवाल्वर, एक बाइक और एक कार बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः घर बैठे ही कीजिए स्टांप पेपर की खरीदारी, 5 सितंबर से लागू हो रही झारखंड में नई व्यवस्था


टीम गठन कर कार्रवाई
प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है और बहुत ही जल्द इस पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.