धनबादः जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हो गई है. जिले के पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे कुमारधुबी इलाके में मरीज मिलने की पुष्टि उपायुक्त अमित कुमार ने की है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बंगाल से चोरी छुपे पहुंचा था धनबाद. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हुई.
झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ अब कोयलांचल धनबाद में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर इलाके के कुमारधुबी में आज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हो गई है. संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्यों की अभी फिलहाल रिपोर्ट निगेटिव आई है. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि उन सभी को आइसोलेशन पर रखा गया है और वे लोग 14 दिनों तक आइसोलेशन पर ही रहेंगे.
बताया जा रहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. डीसी ने कहा कि तमाम वह एहतियात बरती जा रही है, ताकि कोरोना वायरस का प्रसार अन्य इलाकों में न हो सके. हालांकि उन्होंने कहा कि 14 दिनों के बाद उनके परिवार के सदस्यों की दोबारा जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने की मांग, कहा- चार्टर प्लेन से पदाधिकारियों को भेज प्रवासी मजदूरों का दुख करें कम
फिलहाल धनबाद में कोरोना वायरस मरीज की पुष्टि होने के बाद अब धनबादवासियों में भी हड़कंप मच गया है अभी तक लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे थे, अब कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद धनबादवासी भी काफी चिंतित है और अब डर का माहौल बना हुआ है.