धनबादः केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा एनआईआरएफ 2021 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी गईं है. धनबाद का आईआईटी आइएसएम भी उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में शामिल है. आईआईटी आईएसएम धनबाद पिछली बार 11 वें स्थान पर था. इस बार की जारी रैंकिंग में वह तीन पायदान नीचे गिरकर 14 वें स्थान पर पहुंच गया है. संस्थान के परफॉर्मेंस को लेकर आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने ईटीवी भारत से विस्तार में बातचीत की.
तीन पायदान गिरने को लेकर आईआईटी आईएसएम धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने बताया कि कई संस्थान जिनकी रैंकिंग बेहतर है, वैसे संस्थानों की पैरामीटर में हम कुछ से आगे है. लेकिन कुछ पैरामीटर में हम पीछे है. जिन पैरा मीटर में हम नीचे हैं उन्हें बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे. लर्निंग रिसोर्ट में हमारा स्कोर टॉप संस्थान के बराबर है. ग्रेजुएट आउट स्कोर में भी टॉप टेन संस्थान से एक या दो प्वाइंट कम हैं. टीचर लर्निंग स्कोर भी काफी अच्छा है.