धनबाद: प्रशासन ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करा लिया. लेकिन उसके बाद की हकीकत कुछ और ही है. मतदानकर्मियों को ईवीएम जमा करने में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सही व्यवस्था न होने के कारण, उन्हें भूखे पेट, खुले आसमान के नीचे सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ी.
मतदान कर्मचारियों को चुनाव के बाद ईवीएम बरवाअडडा के बाजार समिति में जमा कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. कई मतदानकर्मियों को सही व्यवस्था न होने की वजह से सड़क पर रात गुजारनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-रांचीः 'पे एंड प्ले योजना' का लोग नहीं ले रहे लाभ, जागरूकता की है कमी
प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से मजबूरन मतदान कर्मी ईवीएम जमा करने के बाद भी घर नहीं जा पाए. क्योंकि देर रात होने की वजह से उन्हें यातायात के साधन नहीं मिले.