धनबाद: निरसा थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही पुलिस महकमा में हड़कंप सा मच गया है. फिलहाल थानेदार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही निरसा थाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
जिला प्रसाशन के निर्देश पर निरसा सीओ, बीडीओ और एसडीपीओ निरसा थाना पहुंचे और निरसा थाना को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही थाना परिसर को सेनिटाइज किया गया. इधर मौके पर पहुंचे सीओ एमएन मंसूरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल थाना को सील कर दिया गया है. अगले 48 घंटे तक किसी को भी थाना परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी
अब यह पता लगाने की प्रक्रिया की जा रही है कि कौन-कौन लोग थानेदार के संपर्क में आए थे. कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सभी की जांच की जाएगी. मंसूरी ने बताया कि यहां किट मंगा लिया गया है. संपर्क में आये सभी लोगो की जांच की जायेगी.