ETV Bharat / city

धनबादः NHAI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:25 PM IST

धनबाद के जीटी रोड पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले देखे जा रहे हैं. जीटी रोड पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसे फोरलेन से बढ़ाकर सिक्स लेन किया जा रहा है, लेकिन बरवाअड्डा से कोलकाता की तरफ बनने वाली सड़क लगभग 3 वर्षों से अधूरी पड़ी है. बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए एनएचएआई की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

nhai released helpline number, NHAI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
NHAI भवन

धनबाद: नेशनल हाईवे जीटी रोड को इन दिनों सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है. कुछ जगहों पर जिले में कई वर्षों से सड़क का काम रुका पड़ा है. इसके कारण विगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि देखी जा रही है. इसलिए एनएचएआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.

देखें पूरी खबर

दुर्घटनाओं में भी वृद्धि
जीटी रोड पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसे फोरलेन से बढ़ाकर सिक्स लेन किया जा रहा है, लेकिन बरवाअड्डा से कोलकाता की तरफ बनने वाली सड़क लगभग 3 वर्षों से अधूरी पड़ी है. जानकारी के अनुसार कंपनी काम बंद कर चुकी है. जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं बरवाअड्डा से बनारस की तरफ जाने वाली सड़क पर भी निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य होने के कारण दुर्घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है. इस पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सके.

1033 नंबर पर करें कॉल

सुधीर कुमार ने कहा कि 1033 नंबर पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति या स्थानीय लोग फोन कर सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है. फोन करने के बाद 10 मिनट के अंदर ही हाईवे एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाने और प्राथमिक उपचार किए जाने की गारंटी देती है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग इस नंबर पर फोन नहीं कर पा रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंचे ताकि लोगों को लाभ मिल सके.

और पढ़ें- रांचीः सफाई के लिए बुनियादी ढांचा ही नहीं, कैसे जीतेंगे महामारी से लड़ाई

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि एनएचएआई यानी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिस जगह पर टोल टैक्स की वसूली करती है.उन जगहों पर इस प्रकार की सारी व्यवस्था रहती है. उन्होंने कहा कि इस नंबर पर फोन किए जाने के बावजूद अगर सहायता नहीं मिल पाती है, तो वह इसकी शिकायत उनसे कर सकते हैं.

धनबाद: नेशनल हाईवे जीटी रोड को इन दिनों सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है. कुछ जगहों पर जिले में कई वर्षों से सड़क का काम रुका पड़ा है. इसके कारण विगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि देखी जा रही है. इसलिए एनएचएआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.

देखें पूरी खबर

दुर्घटनाओं में भी वृद्धि
जीटी रोड पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसे फोरलेन से बढ़ाकर सिक्स लेन किया जा रहा है, लेकिन बरवाअड्डा से कोलकाता की तरफ बनने वाली सड़क लगभग 3 वर्षों से अधूरी पड़ी है. जानकारी के अनुसार कंपनी काम बंद कर चुकी है. जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं बरवाअड्डा से बनारस की तरफ जाने वाली सड़क पर भी निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य होने के कारण दुर्घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है. इस पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सके.

1033 नंबर पर करें कॉल

सुधीर कुमार ने कहा कि 1033 नंबर पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति या स्थानीय लोग फोन कर सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है. फोन करने के बाद 10 मिनट के अंदर ही हाईवे एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाने और प्राथमिक उपचार किए जाने की गारंटी देती है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग इस नंबर पर फोन नहीं कर पा रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंचे ताकि लोगों को लाभ मिल सके.

और पढ़ें- रांचीः सफाई के लिए बुनियादी ढांचा ही नहीं, कैसे जीतेंगे महामारी से लड़ाई

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि एनएचएआई यानी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिस जगह पर टोल टैक्स की वसूली करती है.उन जगहों पर इस प्रकार की सारी व्यवस्था रहती है. उन्होंने कहा कि इस नंबर पर फोन किए जाने के बावजूद अगर सहायता नहीं मिल पाती है, तो वह इसकी शिकायत उनसे कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.