धनबाद: पूरे विश्व के साथ-साथ देश में लोग कोरोना वायरस से परेशान है. झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या झारखंड में भी 800 के पार हो गई है. कोयलांचल धनबाद में भी 70 से अधिक मरीज मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पीएमसीएच धनबाद में जो स्वाब जांच की जा रही है, वह सवालों के घेरे में है.
बता दें कि धनबाद में दो जगह स्वाब कलेक्शन किया जा रहा है. पहला पीएमसीएच धनबाद और दूसरा सदर अस्पताल धनबाद. सदर अस्पताल धनबाद में 14 मई को ली गई स्वाब जांच पीएमसीएच के लैब में 20 मई को पहुंची और 23 को जांच की गई. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि स्वाब को 5 दिनों के बाद माइनस 70 डिग्री पर रखा जाना चाहिए, तभी उसकी जांच सही पाई जाएगी. ऐसे में अगर कहा जाए तो आईसीएमआर के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी देखें- लोहरदगा में बढ़ा कोरोना संकट, लापरवाही से गहराई गंभीर स्थिति
वहीं, जब इस मामले में धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि माइक्रो लैब में जगह न होने के कारण सदर अस्पताल में ही स्वाब को रखा गया था. ऐसे में सवाल उठता है कि जब 5 दिनों के बाद स्वाब को -70 डिग्री के तापमान पर रखा जाना है तो फिर उसे इस प्रकार रखा जाएगा, तो सही तरीके से जांच का भी पता नहीं चल पाएगा.