धनबादः जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर और पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा सेल पीआईयू टीम ने गोविंदपुर थाना जाकर लगभग दस वर्ष पुराने हिट एंड रन मामले में मृतक के नजदीकी आश्रित के मुआवजा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- रांची: घर में किया जाता था अवैध शराब का निर्माण, लग्जरी कार से होती थी तस्करी
टीम ने गोविंदपुर थाना प्रभारी के सहयोग से दस वर्ष पुराने सड़क दुर्घटना मामले में मृतक के आश्रित को ढूंढकर लाया गया और हिट एंड रन मामले में मुआवजे के प्रावाधान के कार्य को मौके पर ही पूरा किया गया. उल्लेखनीय है कि दिनांक 3.8.2010 को गोविंदपुर जीटीरोड में इलाहाबाद बैंक के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से टुंडी रोड, गोविंदपुर निवासी अनिल चंद्र रुज की दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनके पुत्र दिलीप रुज ने मुआवजे के लिए एक आवेदन दिया था. जिला परिवहन पदाधिकारी सह सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति ने सड़क सुरक्षा सेल टीम को त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके मुआवजे के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.