धनबाद: 52 वर्षीय अभिजीत गांगुली नाम के एक पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी की मौत वज्रपात के कारण हो गई. वे अहले सुबह बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ है, आनन-फानन में प्रैक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ी अपनी स्कूटी से उन्हें असर्फी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पीएमसीएच में हुई मौत
अभिजीत गांगुली बिरसा मुंडा स्थित स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे थे. सभी खिलाड़ी वार्मअप कर रहे थे, इस दौरान अचानक जोर से बिजली कड़की, प्रैक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों की नजर गांगुली पर पड़ी. वे मूर्छित अवस्था में पड़े थे. प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी संजय हेम्ब्रम ने अपनी स्कूटी पर बैठाया और एक खिलाड़ी की मदद से उन्हें असर्फी अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, पीएमसीएच लाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- अवैध कमाई करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ ACB जांच शुरू, फसेंगे कई पुलिस अधिकारी
कोयलांचल में शोक की लहर
अभिजीत गांगुली कई राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा मनवा चुके हैं, वे पॉलिटेक्निक स्थित वीआईपी कॉलोनी में रहते थे. रेलवे विभाग में फिलहाल वे ओएस के पद पर कार्यरत थे. उनकी नौकरी भी रेलवे में फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुई थी. उनकी मौत के बाद पूरे कोयलांचल में शोक की लहर है.