धनबाद: पिछले दिनों पुणे में हुए कुराश इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर धनबाद की बेटी मुस्कान झा ने कोयलांचल को गौरवान्वित करने का काम किया है. मंगलवार को धनबाद पहुंचने के बाद स्टेशन पर मुस्कान का खेल संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया.
कांस्य पदक
धनबाद की बेटी मुस्कान झा ने महाराष्ट्र के पुणे में चल रहे नेशनल कुराश चैंपियनशिप और ट्रायल अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य और रजत पदक हासिल कर राज्य और देश का मान बढ़ाया है. सीनियर नेशनल में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मुस्कान ने कांस्य पदक जीत कर अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता जीता.
ये भी पढ़ें- नव वर्ष पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में उमड़े भक्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धमाकेदार प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में मुस्कान झा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्लस 73 केजी भार वर्ग में देश के लिए रजत पदक हासिल करते हुए चीन में आयोजित होने वाली एशियाड खेलों की कुराश प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के ट्रायल में भाग लेने के लिए भी पात्रता मिल गई है.
ये भी पढ़ें- नव वर्ष के मौके पर नए मंत्रियों ने नए साल में जनता के बीच रहने का लिया प्रण
जोरदार स्वागत
27 से 29 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की ओर से 9 सदस्यों की टीम भाग ली थी. झारखंड का गौरव बढ़ाने वाली मुस्कान झा डीएवी कोयला नगर की छात्रा है. वापस लौटने के बाद धनबाद स्टेशन पर मुस्कान का खेल संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया.