धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना वायरस विस्फोटक रूप ले चुका है. धनबाद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 360 को पार कर चुकी है. वहीं अब कोयलांचल वासियों को डराने वाली खबर यह है कि कोयलांचल में भी अब कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. बीते दिनों धनबाद सांसद के बॉडीगार्ड के पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों की स्वाब जांच की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें एक सांसद का ड्राइवर और एक उनके बेटे का ड्राइवर पॉजिटिव था.
कोरोना वायरस से संक्रमित दोनों व्यक्तियों को शुक्रवार को ही कोविड-19 अस्पताल यानी कि सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात सांसद के बेटे के ड्राइवर की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार उनके ड्राइवर की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है और ड्राइवर को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी.
वहीं, सांसद के ड्राइवर का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है लेकिन कोयलांचल धनबाद में जिस तरीके से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और लगातार मौत भी हो रही है. उससे कोयलांचल वासियों में हड़कंप मच गया है.
ये भी देखें- रिम्स कोविड वार्ड से तीन तस्वीर हुई वायरल, अंदर नहीं हो रही मरीजों की देखभाल
कोयलांचल धनबाद में अब तक 5 मरीज की मृत्यु हो गई है. अगर धनबाद जिले के व्यक्तियों की बात करें तो यह आंकड़ा और भी है क्योंकि जिले के अन्य कोरोना वायरस व्यक्तियों की मौत बाहर के जिलों में भी हुई है. सांसद आवास से लिए गए स्वाब कलेक्शन में दो लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी भी है.