धनबाद: जिले के गोधर स्थित विद्युत उपकेंद्र में आपका स्वागत है. यहां के कार्यालय के एक कक्ष में रखी प्लास्टिक की कुर्सी अचानक हिलने लगती है. यही नहीं वह पीछे चल रहे पंखे के बावजूद उसी ओर खिसक भी रही है. यह हम नहीं पिछले कुछ दिनों से घूम रहा लगभग 55 सेकेंड का वीडियो दर्शा रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ इस कार्यालय को चर्चे में ला दिया है. बल्कि वहां काम करे विद्युत विभाग के कर्मियों को भी आतंकित कर दिया है.
विज्ञान के इस युग में धनबाद का गोधर स्थित विद्युत सबस्टेशन इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसका कारण पिछले कुछ दिनों से इलाके में वायरल हो रहा एक वीडियो है. वीडियो में उपकेंद्र कार्यालय कक्ष में रखी कुर्सी हिलती नजर आ रही है. इस कुर्सी के हिलने से इस विद्युत उपकेंद्र में भूत होने की अफवाह उड़ गई है. वहां रात में काम करने वाले कर्मचारी इतने डर गये हैं कि वे लोग अब अंदर नहीं जाना चाहते.
कुछ दिन पहले एक कर्मचारी की हुई थी मौत
बिजली विभाग के अधिकारियों के पास भी यह वीडियो आ गया है. जिसमें कुर्सी हिलती देख सभी अचंभित हैं. उपकेंद्र कर्मियों की मानें तो कुछ दिन पहले वहां के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. लोगों की मानें तो उसके बाद से ही यहां कुछ अजीबो-गरीब हरकतें होने लगी हैं. दो दिन पहले भी वहां एक कर्मचारी ने रात में ड्यूटी के दौरान कुर्सी हिलती देख उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया. यहां के कर्मियों की मानें तो ऐसी स्थिति में उनको यहां रात में काम करने में डर लगने लगा है.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : देश में मृत्यु दर करीब 3%, आठ राज्यों में 85 फीसदी मामले
वहीं बिजली विभाग के जीएम सह चीफ इंजीनियर प्रतोष कुमार की मानें तो साइंस के इस जमाने में भूत-प्रेत अफवाह मात्र हैं. बावजूद इसके कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. विद्युत विभाग उनके भय को समाप्त करने और सुरक्षा प्रदान करने का काम करेगा.
बता दें कि विज्ञान के इस युग में इस हिलती कुर्सी को देख लोगों को डर जाना लाजिमी है. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है. इसका भी अनुसंधान होना चाहिए और निष्कर्ष निकाला जाना चाहिए. अन्यथा विद्युत विभाग के कर्मचारी डर से वहां जाना छोड़ देंगे और लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.