ETV Bharat / city

प्यार में धोखा खाई युवती बिन ब्याही बनी मां, आरोपी के परिजन केस उठाने की दे रहे धमकी - बाघमारा पुलिस

बाघमारा में एक युवती बिन ब्याही मां बन गई. युवक शादी से इनकार कर रहा है. थाना में 6 महीने पहले ही शिकायत दर्ज कराई गई थी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित इंसाफ चाहती है.

Dhanbad police, Baghmara police, cheating on love, exploiting on girl, धनबाद पुलिस, बाघमारा पुलिस, प्यार में धोखा, लड़की का शोषण
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 7:15 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा क्षेत्र की रहने वाली युवती प्यार में धोखा खाने के बाद बिन ब्याही मां बन गई है. अपने दो माह के दुधमुहे बच्चे को लेकर इंसाफ की मांग कानून से कर रही है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज है.

पीड़ित और परिजनों को धमकी
इधर, आरोपी युवक की मां, उसके सगे संबंधी युवती के घर पहुंच कर केस उठाने की धमकी लगातार दे रहे हैं, जिससे युवती और उसके परिवार के लोग डरे सहमे हैं.

ये भी पढ़ें- CCL कर्मी ने लगाई फांसी, वाशरी में लगे टावर से लटककर दे दी जान

6 महीने पहले ही थाना में मामला दर्ज कराया था
युवती के अनुसार, कतरास लिलोरी मंदिर में युवती की जान पहचान कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार पांडेय से हुई थी. जान पहचान प्रेम में बदल गया. एक दूसरे से मोबाइल पर बात भी होने लगी. दोबारा वह लिलोरी मंदिर अपने बहन और अन्य के साथ कुछ महीने बाद पहुंची थी. प्रेमी युवक मंदिर में मिला और साथ जाने को युवती को कहा. जिसके बाद धोखा खाने के बाद युवती ने युवक पर यौन शोषण करने का मामला लोयाबाद थाना में दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक ने की आत्महत्या, 3-4 महीने से नहीं मिला था वेतन

'इंसाफ चाहिए'
पीड़ित युवती के अनुसार, मामला दर्ज हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अब युवती का दो महीने का बच्चा भी है वो सिर्फ इंसाफ चाहती है.

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा क्षेत्र की रहने वाली युवती प्यार में धोखा खाने के बाद बिन ब्याही मां बन गई है. अपने दो माह के दुधमुहे बच्चे को लेकर इंसाफ की मांग कानून से कर रही है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज है.

पीड़ित और परिजनों को धमकी
इधर, आरोपी युवक की मां, उसके सगे संबंधी युवती के घर पहुंच कर केस उठाने की धमकी लगातार दे रहे हैं, जिससे युवती और उसके परिवार के लोग डरे सहमे हैं.

ये भी पढ़ें- CCL कर्मी ने लगाई फांसी, वाशरी में लगे टावर से लटककर दे दी जान

6 महीने पहले ही थाना में मामला दर्ज कराया था
युवती के अनुसार, कतरास लिलोरी मंदिर में युवती की जान पहचान कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार पांडेय से हुई थी. जान पहचान प्रेम में बदल गया. एक दूसरे से मोबाइल पर बात भी होने लगी. दोबारा वह लिलोरी मंदिर अपने बहन और अन्य के साथ कुछ महीने बाद पहुंची थी. प्रेमी युवक मंदिर में मिला और साथ जाने को युवती को कहा. जिसके बाद धोखा खाने के बाद युवती ने युवक पर यौन शोषण करने का मामला लोयाबाद थाना में दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक ने की आत्महत्या, 3-4 महीने से नहीं मिला था वेतन

'इंसाफ चाहिए'
पीड़ित युवती के अनुसार, मामला दर्ज हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अब युवती का दो महीने का बच्चा भी है वो सिर्फ इंसाफ चाहती है.

Intro:स्लग -- प्यार में धोखा खाई युवती बिन ब्याही बनी माँ, मामला दर्ज होने पर भी पुलिस नही कर रही कोई कारवाई।युवक के रिश्तेदार युवती को केश उठाने की दे रहे धमकी।सदमे में युवती,युवती के परिवार
एंकर -- बाघमारा के लोयाबाद की रहने वाली युवती प्यार में धोखा खाने के बाद बिन ब्याही माँ बन गई है।अपने दो माह के दुघमुहे बच्चे को लेकर इंसाफ की मांग कानून से कर रही है।लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही होने से नराज है।इधर आरोपी युवक की माँ,उसके सगे सम्बन्धी युवती के घर पहुच कर केश को उठाने की धमकी लगातार दे रहे है।जिससे युवती युवती के परिवार डरे सहमे है।कतरास लिलारी मन्दिर में युवती की जान पहचान कतरास थाना क्षेत्र काको ग्राम के रहने वाले राजकुमार पांडे से हुई थी।जान पहचान प्रेम में बदल गया।एक दूसरे से मोबाइल में बात भी होने लगी।दुबारा वह लिलोरी मन्दिर अपने बहन व अन्य के साथ कुछ महीने बाद पहुची थी।प्रेमी युवक मन्दिर में मिला और साथ जाने को युवती को कहा।अपनी असमत लूटने की शिकायत न्यायालय में की थी।जिसके बाद धोखा खाने के बाद युवती कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी युवक राजकुमार पांडे पर यौन शोषण करने का मामला लोयाबाद थाना में दर्ज करवाया है।चाकू की नोख पर डरा कर दुष्कर्म करने,आपत्तिजनक वीडियो बनाने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।मामला दर्ज हुए लगभग 6 माह बीत चुका है।लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कारवाई नही किया गया है।इधर युवक के परिजन कुछ सगे संबंधियों के साथ युवती के घर पहुच कर केश को उठाने की धमकी दे रहे है।जिससे युवती तथा युवती के परिजन डरे सहमे है।अपने 2 महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोद मे लेकर इंसाफ की माँग युवती कर रही है।Body:युवती ने बताया कि लिलारी मन्दिर में उसकी मुलाकात उक्त युवक से हुआ था।इसी दौरान एक दूसरे को अपना अपना मोबाइल नम्बर दिए थे।एक दूसरे से बाते होने लगी थी।युवक बार बार शारिरिक सम्बन्ध बनाना चाहता था।लेकिन वह ऐसा नही कर रही थी।एक दिन जोर जरजस्ती कर शादी का झांसा देकर योन शोषण उसके साथ बना लिया।उसका वीडियो भी मोबाइल में बना कर रख लिया।जो उसे बाद में पता चला।एक दिन वह कॉल कर उसे बुलाया।उसके बुलाने पर वह मिलने गई तो वह वीडियो दिखाया।जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमेसा शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा।इसी दौरान वह गर्भवती हो गई।यौन शोषण करने वाला युवक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ।पुलिस की धीमी चाल से वह काफी नाराज है। 6 महीना पूर्व आरोपी युवक के खिलाफ न्यायालय से मामला दर्ज करवाया था। मगर आज तक आरोपी युवक फरार है।अब उसके गोद में 2 महीना का एक बच्चा भी पल रहा  है। मगर पीड़ित ने आरोपी को सजा दिलवाने के लिए कमर कस चुकी है। अब देखना है पीड़ित युवती को कबतक इंसाफ मिलता है।
बाइट -- युवती(भुक्तभोगी युवती)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.