धनबाद: जिले में अपहरण कर एक नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के परिजन और समाज के बड़े ओहदेदार पीड़ित के परिजनों पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं.
बाइक से अगवा
तिसरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला एक नाबालिग बच्चा किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. बाइक पर सवार दो व्यक्ति उस बच्चे को यह कह कर अपनी बाइक में बैठा लिया कि वह उसे घर तक छोड़ देंगे. लेकिन बाइक सवार दोनों युवकों ने उसे घर न ले जाकर किसी सुनसान जगह पर ले गए.
पांच दिनों तक अप्राकृतिक यौनाचार
नाबालिग बच्चे के साथ दोनों युवक उसके साथ पांच दिनों तक लगातार ज्यादती करते रहे. बच्चे का कहना है कि वह बेहोश और बेसुध अवस्था में पांच दिनों तक पड़ा रहा. सोमवार को उसे युवक उठाकर ले गए थे और शनिवार को बच्चे को होश आया. वह अकेला पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ और एक चेक पोस्ट पर तैनात सीआईएसफ के जवानों को मामले की सूचना दी.
आरोपी गिरफ्तार
सीआईएसफ जवान ने बच्चे के परिजनों को सूचित किया और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया. बच्चे ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. परिजन द्वारा मामले की शिकायत घनुडीह पुलिस से की गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- ममता का झारखंड के विपक्षी दलों ने किया समर्थन, तो भाजपा ने साधा निशाना
केस उठाने का दबाव
बता दें कि आरोपी में से एक का नाम पिंटू सिंह है और दूसरे का वकील रजवार है. दोनों बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा के रहने वाले हैं. नाबालिग बच्चे का इलाज चल रहा है. इधर पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन और कुछ बड़े ओहदेदार लोग घर पहुंच कर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं.