ETV Bharat / city

धनबाद के बरवाअड्डा थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज, छेड़खानी और मारपीट का आरोप - धनबाद न्यूज

धनबाद के बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर धनबाद कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी पर जबरन घर में घुसने, पिटाई करने और महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. मुकदमा दायर होने के बाद थाना प्रभारी ने सभी आरोपों से इंकार किया है.

Barwada police station
बरवाअड्डा थाना
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 11:02 PM IST

धनबाद. जिले के बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार पर धनबाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी पर पिटाई और छेड़खानी का आरोप है. थाना प्रभारी ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कोर्ट पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म , आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप
बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भितिया गांव के रहने वाले सुशील कुमार महतो नामक शख्स ने बरवाअड्डा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. अधिवक्ता गौतम कुमार पांडेय की दलील सुनने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया है.

जबरन घर में घुसकर की मारपीट

शिकायतकर्ता के मुताबिक बरवाअड्डा में अपना घरेलू उद्योग वह चलाते हैं. 3 नवंबर 2021 की रात्रि 2 बजे के करीब थाना प्रभारी के साथ- साथ अन्य पुलिसकर्मी उनके घर में जबरन घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने के लिए आई उनकी मां और उनके छोटे भाई की पत्नी के साथ भी थाना प्रभारी के द्वारा बुरी नीयत से गलत व्यवहार किया गया. साथ ही साथ फैक्ट्री के अंदर रखें सभी सामान को भी बर्बाद कर दिया गया और 29 हजार 400 रुपये निकाल कर पुलिस चलते बने. उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी की गई परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली है.

थाना प्रभारी का आरोपों से इंकार
वहीं बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि लूट कांड के एक मामले में पुलिस उनके घर तफ्तीश करने के लिए जरूर गई है.लेकिन लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व में भी गोविंदपुर थाना प्रभारी व गोविंदपुर के एसआई के खिलाफ भी धनबाद कोर्ट में बीते दिनों एक मामला दर्ज हुआ है. उसमें भी पुलिस ने पूरे मामले को निराधार बताया था. वही बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

धनबाद. जिले के बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार पर धनबाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी पर पिटाई और छेड़खानी का आरोप है. थाना प्रभारी ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कोर्ट पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म , आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप
बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भितिया गांव के रहने वाले सुशील कुमार महतो नामक शख्स ने बरवाअड्डा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. अधिवक्ता गौतम कुमार पांडेय की दलील सुनने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया है.

जबरन घर में घुसकर की मारपीट

शिकायतकर्ता के मुताबिक बरवाअड्डा में अपना घरेलू उद्योग वह चलाते हैं. 3 नवंबर 2021 की रात्रि 2 बजे के करीब थाना प्रभारी के साथ- साथ अन्य पुलिसकर्मी उनके घर में जबरन घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने के लिए आई उनकी मां और उनके छोटे भाई की पत्नी के साथ भी थाना प्रभारी के द्वारा बुरी नीयत से गलत व्यवहार किया गया. साथ ही साथ फैक्ट्री के अंदर रखें सभी सामान को भी बर्बाद कर दिया गया और 29 हजार 400 रुपये निकाल कर पुलिस चलते बने. उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी की गई परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली है.

थाना प्रभारी का आरोपों से इंकार
वहीं बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि लूट कांड के एक मामले में पुलिस उनके घर तफ्तीश करने के लिए जरूर गई है.लेकिन लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व में भी गोविंदपुर थाना प्रभारी व गोविंदपुर के एसआई के खिलाफ भी धनबाद कोर्ट में बीते दिनों एक मामला दर्ज हुआ है. उसमें भी पुलिस ने पूरे मामले को निराधार बताया था. वही बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.