ETV Bharat / city

विधायक पूर्णिमा सिंह ने बचाई 2 घायलों की जान, बनी चर्चा का विषय - Road accident at Indira Chowk in Jharia

धनबाद के झरिया में गुरुवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला और एक व्यक्ति सड़क पर पड़े रहे. लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने तक की जहमत नहीं उठाई. विधायक पूर्णिमा सिंह की गाड़ी इस दौरान उस रास्ते से गुजर रही थी. विधायक पूर्णिमा सिंह ने दोनों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. यह वाक्या झरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

MLA Poornima Singh saved two injured people in dhanbad
घायलों को अस्पताल पहुंचाते विधायक
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:40 PM IST

धनबाद: झरिया के इंदिरा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन से एक बाइक की टक्कर हो गई थी. बाइक पर सवार महिला इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाइक चला रहा व्यक्ति और जख्मी महिला दोनों सड़क पर पड़े थे. मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई. इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह अपनी गाड़ी से उस रास्ते से गुजर रही थी. लोगों की भीड़ देख वह गाड़ी से नीचे उतरी और सामने का नजारा देखते ही उसने तुरंत अपनी गाड़ी से जख्मी महिला और व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया. यह वाक्या झरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रघुवर सरकार के कुकर्मों को सामने लाएंगे, होगी कड़ी कार्रवाई: इरफान अंसारी

रघुकुल धनबाद में एक खास घराना माना जाता है. अबतक लोग इस घराने को दंबगई के रूप जानते आए हैं. झरिया से दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह इस बार सिंह मेंसन के किले को ध्वस्त कर कांग्रेस पार्टी से झरिया में रघुकुल का झंडा गाड़ चुकी है. लोग जहां पहले रघुकुल को दबंग घराने के रूप में जानते थे. आज जब पूर्णिमा ने कुछ ऐसा किया तो दंबगई का ठीकरा फोड़ने वाले के मुंह से एक उफ्फ जरूर निकल गई है.

धनबाद: झरिया के इंदिरा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन से एक बाइक की टक्कर हो गई थी. बाइक पर सवार महिला इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाइक चला रहा व्यक्ति और जख्मी महिला दोनों सड़क पर पड़े थे. मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई. इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह अपनी गाड़ी से उस रास्ते से गुजर रही थी. लोगों की भीड़ देख वह गाड़ी से नीचे उतरी और सामने का नजारा देखते ही उसने तुरंत अपनी गाड़ी से जख्मी महिला और व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया. यह वाक्या झरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रघुवर सरकार के कुकर्मों को सामने लाएंगे, होगी कड़ी कार्रवाई: इरफान अंसारी

रघुकुल धनबाद में एक खास घराना माना जाता है. अबतक लोग इस घराने को दंबगई के रूप जानते आए हैं. झरिया से दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह इस बार सिंह मेंसन के किले को ध्वस्त कर कांग्रेस पार्टी से झरिया में रघुकुल का झंडा गाड़ चुकी है. लोग जहां पहले रघुकुल को दबंग घराने के रूप में जानते थे. आज जब पूर्णिमा ने कुछ ऐसा किया तो दंबगई का ठीकरा फोड़ने वाले के मुंह से एक उफ्फ जरूर निकल गई है.

Intro:धनबाद। झरिया में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला और एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा रहा।लोगों की भींड भी मौके पर जुटी थी। लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने तक की जहमत नहीं उठाई। विधायक पूर्णिमा सिंह की गाड़ी इस दौरान उस रास्ते से गुजर रही थी। विधायक पूर्णिमा सिंह ने दोनों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। यह वाक्या झरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Body:झरिया के इंदिरा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन से एक बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर सवार महिला इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाइक चला रहा व्यक्ति और जख्मी महिला दोनों सड़क पर पड़े रहे। लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। लेकिन किसी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई। इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह अपनी गाड़ी से उस रास्ते से गुजर रही थी। लोगों की भीड़ देख वह गाड़ी से नीचे उतरी। सामने का नजारा देखते ही उसने तुरंत अपनी गाड़ी से जख्मी महिला और व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया। यह वाक्या झरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Conclusion:रघुकुल धनबाद में एक खास घराना माना जाता है।अबतक लोग इस घराने को दंबगई के रूप जानते आए हैं।झरिया से दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह इस बार सिंह मेंसन के किले को ध्वस्त कर कांग्रेस पार्टी से झरिया में रघुकुल का झंडा गाड़ चुकी है।लोग जहां पहले रघुकुल को दबंग घराने के रूप में जानते थे।आज जब पूर्णिमा ने कुछ ऐसा किया तो दंबगई का ठीकरा फोड़ने वाले के मुंह से एक उफ्फ जरूर निकल गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.