धनबाद: झारखंड में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही सीटें महागठबंधन के खाते में थी और अब दोनों ही सीटों पर महागठबंधन की साख दांव पर लगी हुई है. जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं का जमावड़ा धनबाद में भी देखने को मिल रहा है.
इसी दौरान गुरुवार को धनबाद परिसदन में रामगढ़ की विधायक ममता देवी और झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही कोरोना के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. पूर्व की सरकार ने खजाना खाली कर रखा हुआ है लेकिन सीमित संसाधनों के साथ भी सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने बहुत ही अच्छे तरीके से झारखंड को संभालने का काम किया है और आनेवाले उपचुनाव में दोनों ही सीटें महागठबंधन जीतेगी.
ये भी पढ़ें- रांची: SSP ने बालमित्र थाना का किया उद्घाटन, बच्चों की होगी काउंसलिंग
वहीं मीडिया से बात करते हुए झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत ही कम सीमित संसाधनों में बहुत ही अच्छा काम किया है जो झारखंड की जनता देख रही है. पहली सीट खुद मुख्यमंत्री ने खाली की, जिसमें जीत सुनिश्चित है वहीं बेरमो सीट पर भी राजेंद्र सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है. जिसका फायदा इस चुनाव में उनके पुत्र को मिलेगा और दोनों ही सीट महागठबंधन की झोली में आएगी. सूबे के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष सभी के नेता दुमका और धनबाद, बोकारो का चक्कर काट रहे हैं. इसी क्रम में लगातार कोयलांचल में पक्ष-विपक्ष के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इन दोनों सीटों पर जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है.