धनबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को विभिन्न जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करते दिखाई दे रहे हैं. इसी को लेकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने अपने योग गुरु निताई रजवार के साथ योग किया. कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थिति के बीच विधायक ने अहले सुबह से ही योग गुरु के साथ सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए योग किए.
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि योगा को कर्मकांड में शामिल करना उचित नहीं है. इसे हर इंसान को अपने जीवन में एक अभिन्न अंग की तरह मान कर करना चाहिए. योगा से ही तन स्वस्थ रहता है. अगर तन स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ रहेगा और मन स्वस्थ रहा तो हर बीमारी से निजात पाया जा सकता है.
ये भी पढ़े- हजारीबाग में योग प्रेमियों ने किया जल योग, लोगों को योग से स्वस्थ रहने का दिया संदेश
वर्तमान समय में वैश्विक महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थिति में सिर्फ सिंदरी ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को योगा करना चाहिए. योगा के माध्यम से ही शारीरिक इम्युनिटी और स्टेमिना को मजबूत कर कोरोना जैसे महामारी से जंग जीत सकते हैं.