ETV Bharat / city

नहीं थम रही विधायक ढुल्लू की मुश्किलें, कोर्ट से मिला एक और नोटिस

ढुल्लू महतो पर चिटाही निवासी किरण महतो ने ब्लॉक 02 अंतर्गत परिचालित अपने डंपर और पेलोडर मशीन की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ढुल्लू महतो समेत सात नामजद है.

MLA Dhullu Mahato
विधायक ढुल्लू
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 6:10 PM IST

बाघमारा, धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो पर एक के बाद एक लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं. जमीन विवाद और महिला नेत्री से छेड़छाड़ मामले में वारंट पहले ही कोर्ट द्वारा दिया गया है. जिस कारण पिछले एक सप्ताह से विधायक फरार चल रहे हैं. पुलिस विधायक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

देखिए पूरी खबर

वहीं, विधायक के भाई और समर्थकों पर आचनक मामले दर्ज होने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहा है. बाघमारा में इन दिनों राजनीति सरगर्मी तेज हो चुकी है. शनिवार को बाघमारा थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 17/20 को लेकर थाने के पुलिस अधिकारी चुनमुन मुर्मू और चंदन शर्मा एक कोर्ट नोटिस लेकर विधायक के चिटाही स्थित आवास पहुंचे. इस कांड में ढुल्लू महतो पर चिटाही निवासी किरण महतो ने ब्लॉक 02 अंतर्गत परिचालित अपने डंपर और पेलोडर मशीन की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ढुल्लू महतो समेत सात नामजद है.

ये भी पढे़ं: रांचीः ऑड्रे हाउस में लगा पेंटिंग प्रदर्शनी, देशभर के पेंटर्स के बनाए पेंटिंग्स का आम लोग कर सकते हैं अवलोकन

इस नोटिस के अनुसार, ढुल्लू महतो को शिकायत के आलोक में अपना पक्ष केश के अनुसंधानकर्ता के समक्ष या न्यायालय के समक्ष रखना है. हालांकि, आवास पर किसी के मौजूद नहीं रहने के कारण नोटिस का तामिला नहीं हो पाया.

बाघमारा, धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो पर एक के बाद एक लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं. जमीन विवाद और महिला नेत्री से छेड़छाड़ मामले में वारंट पहले ही कोर्ट द्वारा दिया गया है. जिस कारण पिछले एक सप्ताह से विधायक फरार चल रहे हैं. पुलिस विधायक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

देखिए पूरी खबर

वहीं, विधायक के भाई और समर्थकों पर आचनक मामले दर्ज होने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहा है. बाघमारा में इन दिनों राजनीति सरगर्मी तेज हो चुकी है. शनिवार को बाघमारा थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 17/20 को लेकर थाने के पुलिस अधिकारी चुनमुन मुर्मू और चंदन शर्मा एक कोर्ट नोटिस लेकर विधायक के चिटाही स्थित आवास पहुंचे. इस कांड में ढुल्लू महतो पर चिटाही निवासी किरण महतो ने ब्लॉक 02 अंतर्गत परिचालित अपने डंपर और पेलोडर मशीन की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ढुल्लू महतो समेत सात नामजद है.

ये भी पढे़ं: रांचीः ऑड्रे हाउस में लगा पेंटिंग प्रदर्शनी, देशभर के पेंटर्स के बनाए पेंटिंग्स का आम लोग कर सकते हैं अवलोकन

इस नोटिस के अनुसार, ढुल्लू महतो को शिकायत के आलोक में अपना पक्ष केश के अनुसंधानकर्ता के समक्ष या न्यायालय के समक्ष रखना है. हालांकि, आवास पर किसी के मौजूद नहीं रहने के कारण नोटिस का तामिला नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.