धनबाद: बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने ईसीएल मुगमा एरिया निरसा कोलियरी के परियोजना का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया. इसके साथ ही मजदूरों का कहना है कि जब तक बकाया वेतन नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी देखें- पलामू: CRPF की टीम एक महीने में पैदल तय करेगी एक करोड़ किलोमीटर का सफर
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर ने बताया कि पिछले दो महीनों से आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन भुगतान को लेकर प्रबंधन से कई बार मांग की गई लेकिन प्रबंधन टालमटोल करता रहा. इसके साथ ही यहां स्थित कांटाघर को चालू कराने की मांग की गई है. सेंट्रल पुल स्थित कांटाघर में वाहनों के वजन कराने में नियमों की अनदेखी की जाती है. जिस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इन दो मांगो के लिए परियोजना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया गया है. मांगे पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.