धनबाद: भारतीय जनता पार्टी बाघमारा कमेटी ठेला खोमचा व्यवसायी के पक्ष में उतरती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय ने प्रेसवार्ता आयोजित किया. जिसमें मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जिसमें राज्य सरकार से ठेला खोमचा वालों को दुकान खोलने का आदेश देने के मांग की है.
विचार-विमर्श
भारतीय जनता पार्टी बाघमारा कमेटी की ओर से इस दौरान ठेला वालों की मुख्य समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया. ठेला-खोमचा वालों की दुकान नहीं खुलने से हो रही परेशानी के बारे में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर मंथन किया गया. पार्टी पदाधिकारियों ने इन लोगों की आर्थिक स्थिति पर गौर करते हुए उनकी तरफ से सरकार के सामने उनकी समस्याओं को रखा है.
ये भी पढ़ें- अमर हो गई वंशिका! उसकी आंखों से दो लोगों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी
जिला प्रशासन से अपील
प्रेसवार्ता में स्थानीय भाजपा नेताओं सहित ठेला खोमचा व्यवसाय से जुड़े सभी लोग उपस्थित थे. ठेला खोमचा संघ के अध्यक्ष प्रकाश रवानी और सचिव सतीश साव, सुरेंद्र केसरी, मनोज केसरी सहित व्यवसायियों ने फिर से व्यवसाय चालू करवाने पर जिला प्रशासन से अपील की है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला और इलाके के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद कई दुकानों को खोला गया है. जिसमें अभी तक ठेला-खोमचे वालों को दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. उनकी समस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बाघमारा कमेटी ने सरकार से उनकी दुकानें खुलवाने की मांग कर रही है.