धनबादः बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय भवन में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा पद्धति और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य को लेकर रणनीति तय की गई.
ये भी पढ़ें-निजी स्कूल के खिलाफ झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण में शिकायत, अभिभावकों ने अतिरिक्त फीस वसूली का लगाया आरोप
परीक्षा नियंत्रक सत्यदेव सिंह ने बताया कि इस बैठक का आयोजन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था का प्रारूप तैयार करने के उद्देश्य से किया गया है. इसके अलावा कई सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम हो चुके हैं. वहीं कई और सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है.
इस बैठक में राय विचार से यह तय किया जाएगा कि भविष्य में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव करते हुए परीक्षा और शिक्षा को कैसे चलाया जाए जिससे कि छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन और परीक्षा बाधित ना हो और सत्र नियमित रह जाए.