ETV Bharat / city

नशा देकर पत्नी को दूसरे से संबंध बनाने के लिए किया जाता था मजबूर, दहेज के लिए कर दी हत्या - पुटकी थाना क्षेत्र

धनबाद में दहजे लिए हत्या (Murdered For Dowry in Dhanbad) का मामला सामने आया है. दहेज के लिए लड़की के ससुराल वाले ना सिर्फ उसके साथ मारपीट करते थे बल्कि उसे नशा देकर दूसरे के साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया जाता था. मृतक के परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए शव के साथ SSP ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया.

Murdered For Dowry in Dhanbad
Murdered For Dowry in Dhanbad
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:48 PM IST

धनबाद: एक बार फिर से धनबाद में दहजे लिए हत्या (Murdered For Dowry in Dhanbad) का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को उसके पति और ससुराल वाले दहजे के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. यही नहीं विवाहिता को ड्रग्स देकर दूसरे के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस बारें में पुलिस को भी सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद दहेज लोभियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

पुटकी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की आज दहेज की शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, जून 2020 में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता के अपनी बेटी की पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह किया गया था. शुरू में तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. मायके से पैसे नहीं लाने के कारण उसके साथ मारपीट की जाती थी. यही नहीं लड़की को नशा देकर दूसरे से संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया जाता था. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इसकी जानकारी जब लड़की के घर वालों को लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई जिससे की उसकी हालत काफी खराब हो गई जिसके बाद उसे बोकारो बीजीएच अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद उसका पति और अन्य परिजन शव अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए. पड़ोसियों की सूचना पर मृतक के मायके वाले अस्पताल पहुंचे और शव को बरामद किया. इसके बाद उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर शव के साथ SSP ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उनकी बेटी जिंदा रहती. फिलहाल पुलिस ने मामले मं जांच की बात कहकर किसी तरह परिजनों को समझाया बुझाया है.

धनबाद: एक बार फिर से धनबाद में दहजे लिए हत्या (Murdered For Dowry in Dhanbad) का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को उसके पति और ससुराल वाले दहजे के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. यही नहीं विवाहिता को ड्रग्स देकर दूसरे के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस बारें में पुलिस को भी सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद दहेज लोभियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

पुटकी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की आज दहेज की शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, जून 2020 में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता के अपनी बेटी की पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह किया गया था. शुरू में तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. मायके से पैसे नहीं लाने के कारण उसके साथ मारपीट की जाती थी. यही नहीं लड़की को नशा देकर दूसरे से संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया जाता था. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इसकी जानकारी जब लड़की के घर वालों को लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई जिससे की उसकी हालत काफी खराब हो गई जिसके बाद उसे बोकारो बीजीएच अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद उसका पति और अन्य परिजन शव अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए. पड़ोसियों की सूचना पर मृतक के मायके वाले अस्पताल पहुंचे और शव को बरामद किया. इसके बाद उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर शव के साथ SSP ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उनकी बेटी जिंदा रहती. फिलहाल पुलिस ने मामले मं जांच की बात कहकर किसी तरह परिजनों को समझाया बुझाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.