धनबाद: मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक आ गया है और कोयलांचल का बाजार तिलकुट और पतंगों से सज गया है. धनबाद में तिलकुट बनाने के लिए खासकर गया के कारीगरों को बुलाया जाता है. तिलकुट बनाने के लिए यहां के दुकानदार गया के कारीगरों को धनबाद बुलाते हैं और तिलकुट बनवाने का काम करते हैं.
आपको बता दें कि गया के तिलकुट का एक विशेष पहचान है और वहां के कारीगरों को तिलकुट बनाने में महारत हासिल है जो बहुत ही उत्तम किस्म के तिलकुट बनाते हैं. लोग भी इसे खुब पसंद करते हैं.
10 साल से आ रहे हैं काम करने
गया से आए हुए कारीगरों ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से यहां पर तिलकुट बनाने का काम करने के लिए आते हैं. कारीगरों ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ही वह यहां पर तिलकुट बनाने पहुंच जाते हैं, और लगभग 15 जनवरी तक तिलकुट बनाने का काम होता है. डेढ़ महीनों के लिए वह धनबाद आते हैं इन्हें प्रत्येक दिन मजदूरी के रूप में 400रू मिलता है.
ये भी पढ़ें- रांची रेल मंडल में गब्बर फैला रहा है जागरूकता, गंदगी फैलाने पर 500 रुपये जुर्माना
15 जनवरी के बाद घर वापस लौट कर ये कारीगर खेती-बाड़ी में जुट जाते हैं या फिर दूसरे राज्यों में काम की तलाश में निकल जाते हैं. गया में तिलकुट कारीगर ज्यादा होने के कारण इन कारीगरों को स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिल पाता, जिस कारण तिलकुट बनाने के लिए इन्हें दूसरे राज्यों के साथ-साथ धनबाद का भी रुख करना पड़ता है.