ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेन रद्द, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - धनबाद में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल समेत कई ट्रेन धनबाद हाेकर बदले हुए रूट से चलेंगी. दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. साथ ही कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

many trains will canceled due to non-interlocking work in dhanbad
ट्रेने
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 11:31 AM IST

धनबाद: पश्चिम मध्य रेलवे में देवग्राम एवं मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके मुताबिक हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल समेत कई ट्रेन धनबाद हाेकर बदले हुए रूट से चलेंगी.

ये भी पढ़ें- बाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द



रद्द की गईं गाड़ियां

  • 02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार और शनिवार को चलती है, दिनांक 28.08.2021, 01.09.2021, 04.09.2021 को रद्द रहेगी.
  • 02373 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल जो रविवार को चलती है, 29.08.2021, 05.09.2021 को रद्द रहेगी.
  • 02374 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021,06.09.2021 को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021 06.09.2021 को परिवर्तित मार्ग धनबाद-दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
  • 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार को चलती है, दिनांक 01.09.2021,08.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.
  • 09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार को चलती है, दिनांक 01.09.2021को कटनी मुरवारा- मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.
  • 09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल जो शनिवार को चलती है, दिनांक 28.08.2021,04.09.2021 को धनबाद- दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर -कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
  • 09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021, 06.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी -दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद होकर चलेगी.
  • 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल जॉब बृहस्पतिवार को चलती है, दिनांक 02.09.2021 को धनबाद- दीनदयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.

धनबाद: पश्चिम मध्य रेलवे में देवग्राम एवं मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके मुताबिक हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल समेत कई ट्रेन धनबाद हाेकर बदले हुए रूट से चलेंगी.

ये भी पढ़ें- बाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द



रद्द की गईं गाड़ियां

  • 02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार और शनिवार को चलती है, दिनांक 28.08.2021, 01.09.2021, 04.09.2021 को रद्द रहेगी.
  • 02373 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल जो रविवार को चलती है, 29.08.2021, 05.09.2021 को रद्द रहेगी.
  • 02374 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021,06.09.2021 को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021 06.09.2021 को परिवर्तित मार्ग धनबाद-दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
  • 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार को चलती है, दिनांक 01.09.2021,08.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.
  • 09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल जो बुधवार को चलती है, दिनांक 01.09.2021को कटनी मुरवारा- मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.
  • 09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल जो शनिवार को चलती है, दिनांक 28.08.2021,04.09.2021 को धनबाद- दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर -कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
  • 09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल जो सोमवार को चलती है, दिनांक 30.08.2021, 06.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी -दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद होकर चलेगी.
  • 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल जॉब बृहस्पतिवार को चलती है, दिनांक 02.09.2021 को धनबाद- दीनदयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.