धनबाद: लॉकडाउन को लेकर बंगाल से आने जाने वाली सभी ट्रेनें इस महीने में अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेंगी. 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन है. बंगाल सरकार के मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में रेलवे ने इन तारीखों को ट्रेनों के रद्द करने का निर्णय लिया है.
ये भी देखें- जन्माष्टमी पर कोरोना का साया, ऑनलाइन दही-हांडी प्रतियोगिता में करें हिस्सेदारी
इन तारीखों को ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी- 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
- 02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी- 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
- 02308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस- 18, 19, 25, 26 और 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
- 02307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस- 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
- 02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी.
- 02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस- 21 और 28 को रद्द रहेगी.
- 02357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस- 18 और 25 को रद्द रहेगी.
- 02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस- 20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी.