ETV Bharat / city

हत्या के बाद 200 फीट गहरे खदान में फेंका शव, सिर और हाथ गायब

धनबाद के बीसीसीएल पुटकी बलिहारी के गोपालीचक-9 नंबर अंडरग्राउंड माइंस के सैकड़ों फिट गहरे खदान से एक युवक का शव मिला है. सिर और हाथ धड़ से गायब हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Dead body found inside mine in Dhanbad, man killed in Dhanbad, dead body found in Dhanbad, धनबाद में खदान के अंदर मिला शव, धनबाद में युवक की हत्या, धनबाद में मिला युवक का शव
खदान से मिला शव
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:28 PM IST

धनबाद: चालू अंडर ग्राउंड माइंस के सैकड़ों फीट गहरे खदान से एक युवक का शव मिला है. सिर और हाथ धड़ से गायब हैं. कपड़ों से मृत युवक की पहचान की गई है. मृत युवक की बाइक भी शव के साथ मिली है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हत्या के बाद मामले का खुलासा न हो इस नियत से उसे खदान में फेंक दिया गया है. हत्या किसने की, हत्या की वजह क्या रही है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.

देखें पूरी खबर
200 फीट गहरे खदान में फेंका शवबीसीसीएल के पुटकी बलिहारी के गोपालीचक-9 नंबर अंडरग्राउंड माइंस से एक युवक का शव मिला है. शव करीब जमीन से 200 फीट नीचे पड़ा हुआ था. मृत युवक का सिर और हाथ धड़ से अलग है, सिर और हाथ अबतक नहीं मिल सका है. युवक की शिनाख्त उसके कपड़े और बाइक से परिजनों ने की है. युवक का नाम रोशन पासवान है, जो केंदुआडीह हिंदी भवन के पास का रहने वाला है. माइंस के अंदर काम करने श्रमिक उतरे थे, इस दौरान तेज दुर्गंध आने लगी. श्रमिक जब इस दुर्गंध को भांपते हुए खदान के अंदर आगे बढ़े तो उन्हें शव दिखाई दिया. श्रमिकों की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. माइंस के अंदर से शव को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल

सिर और हाथ गायब
बता दें कि माइंस के पास एक पंखा घर है, यह माइंस के अंदर से जुड़ा हुआ रहता है. इसी स्थान से युवक को माइंस के अंदर फेका गया था. पंखा घर में लगे पंखे का एक ब्लेड टूटा हुआ मिला है. संभवता ब्लेड को तोड़कर युवक और उसकी बाइक को फेंका गया है. युवक का मोबाइल रविवार के रात साढ़े आठ बजे तक चालू था, उसके मोबाइल से साढ़े आठ बजे तक परिजनों से बातचीत हुई है. साढ़े आठ बजे के बाद मोबाइल बंद बता रहा था, हत्या की वारदात का अनुमान इसी समय के आसपास लगाया जा रहा है. परिजनों की माने तो रौशन की तबीयत अक्सर खराब रहती थी, उसका इलाज भी एक निजी अस्पताल से चल रहा था.

ये भी पढ़ें- मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?

पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस ने कहा कि युवक की निर्मम हत्या की गई है, सिर और हाथ का न मिलना, माइंस के अंदर शव और बाइक को फेंकना. घटना का खुलासा न हो इसकी कोशिश की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

धनबाद: चालू अंडर ग्राउंड माइंस के सैकड़ों फीट गहरे खदान से एक युवक का शव मिला है. सिर और हाथ धड़ से गायब हैं. कपड़ों से मृत युवक की पहचान की गई है. मृत युवक की बाइक भी शव के साथ मिली है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हत्या के बाद मामले का खुलासा न हो इस नियत से उसे खदान में फेंक दिया गया है. हत्या किसने की, हत्या की वजह क्या रही है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.

देखें पूरी खबर
200 फीट गहरे खदान में फेंका शवबीसीसीएल के पुटकी बलिहारी के गोपालीचक-9 नंबर अंडरग्राउंड माइंस से एक युवक का शव मिला है. शव करीब जमीन से 200 फीट नीचे पड़ा हुआ था. मृत युवक का सिर और हाथ धड़ से अलग है, सिर और हाथ अबतक नहीं मिल सका है. युवक की शिनाख्त उसके कपड़े और बाइक से परिजनों ने की है. युवक का नाम रोशन पासवान है, जो केंदुआडीह हिंदी भवन के पास का रहने वाला है. माइंस के अंदर काम करने श्रमिक उतरे थे, इस दौरान तेज दुर्गंध आने लगी. श्रमिक जब इस दुर्गंध को भांपते हुए खदान के अंदर आगे बढ़े तो उन्हें शव दिखाई दिया. श्रमिकों की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. माइंस के अंदर से शव को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल

सिर और हाथ गायब
बता दें कि माइंस के पास एक पंखा घर है, यह माइंस के अंदर से जुड़ा हुआ रहता है. इसी स्थान से युवक को माइंस के अंदर फेका गया था. पंखा घर में लगे पंखे का एक ब्लेड टूटा हुआ मिला है. संभवता ब्लेड को तोड़कर युवक और उसकी बाइक को फेंका गया है. युवक का मोबाइल रविवार के रात साढ़े आठ बजे तक चालू था, उसके मोबाइल से साढ़े आठ बजे तक परिजनों से बातचीत हुई है. साढ़े आठ बजे के बाद मोबाइल बंद बता रहा था, हत्या की वारदात का अनुमान इसी समय के आसपास लगाया जा रहा है. परिजनों की माने तो रौशन की तबीयत अक्सर खराब रहती थी, उसका इलाज भी एक निजी अस्पताल से चल रहा था.

ये भी पढ़ें- मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?

पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस ने कहा कि युवक की निर्मम हत्या की गई है, सिर और हाथ का न मिलना, माइंस के अंदर शव और बाइक को फेंकना. घटना का खुलासा न हो इसकी कोशिश की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.