धनबाद: चालू अंडर ग्राउंड माइंस के सैकड़ों फीट गहरे खदान से एक युवक का शव मिला है. सिर और हाथ धड़ से गायब हैं. कपड़ों से मृत युवक की पहचान की गई है. मृत युवक की बाइक भी शव के साथ मिली है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हत्या के बाद मामले का खुलासा न हो इस नियत से उसे खदान में फेंक दिया गया है. हत्या किसने की, हत्या की वजह क्या रही है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल
सिर और हाथ गायब
बता दें कि माइंस के पास एक पंखा घर है, यह माइंस के अंदर से जुड़ा हुआ रहता है. इसी स्थान से युवक को माइंस के अंदर फेका गया था. पंखा घर में लगे पंखे का एक ब्लेड टूटा हुआ मिला है. संभवता ब्लेड को तोड़कर युवक और उसकी बाइक को फेंका गया है. युवक का मोबाइल रविवार के रात साढ़े आठ बजे तक चालू था, उसके मोबाइल से साढ़े आठ बजे तक परिजनों से बातचीत हुई है. साढ़े आठ बजे के बाद मोबाइल बंद बता रहा था, हत्या की वारदात का अनुमान इसी समय के आसपास लगाया जा रहा है. परिजनों की माने तो रौशन की तबीयत अक्सर खराब रहती थी, उसका इलाज भी एक निजी अस्पताल से चल रहा था.
ये भी पढ़ें- मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?
पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस ने कहा कि युवक की निर्मम हत्या की गई है, सिर और हाथ का न मिलना, माइंस के अंदर शव और बाइक को फेंकना. घटना का खुलासा न हो इसकी कोशिश की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.