धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली सीआईएसएफ कैंप के पास एक 40 वर्षीय युवक रामपरिखा पासवान उर्फ झामु ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली., जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी हुई मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों से वह घर से गायब था. रामपरिखा पासवान के खिलाफ जोरापोखर थाना में मर्डर समेत कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: लाइसेंस रद्द होने के बाद भी अस्पताल का हो रहा संचालन, सीएस ने कहा- शिकायत पर होगी कार्रवाई