ETV Bharat / city

वेतन को लेकर माडाकर्मियों की हड़ताल जारी, पानी के लिए मचा हाहाकार

धनबाद में पिछले दिनों से माडाकर्मी हड़ताल पर है. कर्मियों का कहना है कि पूरे देश में जहां सांतवा वेतन लागू कर दिया गया है. वहीं माडाकर्मियों के छठे वेतन को निरस्त कर दिया गया है. माडाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से पानी की घोर किल्लत हो गई है.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 10:06 PM IST

माडाकर्मियों का हड़ताल जारी

धनबाद: कोयलांचल में बीते कुछ दिनों से माडाकर्मी फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. माडाकर्मी को दिए गए छठे वेतनमान को निरस्त किए जाने के बाद माडाकर्मियों में आक्रोश है. अभी जहां पूरे देश में सातवां वेतनमान भी लागू हो गया है, वहीं माडाकर्मियों को दिया गया छठा वेतनमान भी निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ कर्मियों का 40 माह से ज्यादा का वेतन भी बकाया है.

ये भी पढे़ें- कोल्हान युवा सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने कहा- झारखंडवासियों के दिल में बसा हूं, मिटाने की साजिश होगी नाकाम

छठा वेतनमान देने की घोषणा के बावजूद भी इसे निरस्त कर दिया गया. इससे कर्मी काफी आक्रोशित है और इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार इस बार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उनका कहना है कि अपने बाल बच्चे और परिवार के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे.

धनबाद: कोयलांचल में बीते कुछ दिनों से माडाकर्मी फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. माडाकर्मी को दिए गए छठे वेतनमान को निरस्त किए जाने के बाद माडाकर्मियों में आक्रोश है. अभी जहां पूरे देश में सातवां वेतनमान भी लागू हो गया है, वहीं माडाकर्मियों को दिया गया छठा वेतनमान भी निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ कर्मियों का 40 माह से ज्यादा का वेतन भी बकाया है.

ये भी पढे़ें- कोल्हान युवा सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने कहा- झारखंडवासियों के दिल में बसा हूं, मिटाने की साजिश होगी नाकाम

छठा वेतनमान देने की घोषणा के बावजूद भी इसे निरस्त कर दिया गया. इससे कर्मी काफी आक्रोशित है और इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार इस बार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उनका कहना है कि अपने बाल बच्चे और परिवार के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे.

Intro:धनबाद:कोयलांचल धनबाद बीते कुछ दिनों से माडा कर्मी फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. आपको बता दें कि माडा कर्मी को दिए गए छठे वेतनमान को निरस्त किए जाने के बाद माडा कर्मियों में आक्रोश है. अभी जहां पूरे देश में सातवां वेतनमान भी लागू हो गया है वहीं माडा कर्मियों को दिया गया छठा वेतनमान भी निरस्त कर दिया गया है. साथ ही साथ कर्मियों का 40 माह से ज्यादा का वेतन भी बकाया है.Body:गौरतलब है कि माडा कर्मियों की हड़ताल के कारण झरिया इलाके में खासकर पानी की घोर किल्लत हो गई है.लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.पूरे झरिया इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.अभी जहां पूरे देश में सातवां वेतनमान लागू हो गया है वहीं धनबाद कर्मियों को छठा वेतनमान भी नहीं मिल रहा है.छठा वेतनमान देने की घोषणा के बावजूद भी इसे निरस्त कर दिया गया. कर्मी काफी आक्रोशित है और इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार इस बार हमारी मांगे नहीं मानती है तो अपने आंदोलन को और तेज किया जाएगा और अपने बाल बच्चे और परिवार के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे.Conclusion:आपको बता दें कि माडा कर्मियों की हड़ताल की बात अब पुरानी बातें हो गई है.बार-बार मर्डर कर्मी हड़ताल पर चले जाते हैं और प्रत्येक बार आश्वासन देकर हड़ताल को तुड़वा दिया जाता है लेकिन, इसके बावजूद भी ना ही इनका 40 माह से ज्यादा का बकाया वेतन दिया गया है और ना ही इन्हें दिया गया छठा वेतनमान मिल रहा है. ऐसे में माडा कर्मी अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य हैं.

बाइट-अरबिंद गिरी-माड़ा कर्मी
Last Updated : Sep 16, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.