धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के ज्ञान मुखर्जी रोड स्थित होटल मौर्या के पास बाइक सवार अपराधी बीसीसीएल महिला कर्मी से 45 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए. बेटी की शादी के लिए खरीदारी को लेकर महिला ने बैंक से रुपए निकाले थे. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
सरायढेला के कार्मिक नगर की रहने वाली महिला काकुली बासु बीसीसीएल में कार्यरत हैं. मंगलवार को कोयलानगर स्थित एसबीआई से 45 हजार रुपए निकालकर महिला हीरापुर पहुंची. ज्ञान मुखर्जी रोड स्थित होटल मौर्या के पास बाइक सवार दो अपराधी महिला से रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
महिला के चीखने की आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलने के पर सदर थाना प्रभारी नवीन राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.