धनबाद: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी गई हैं. इसे लेकर पूर्व विधायक विनोद सिंह और निरसा से मासस विधायक अरूप चटर्जी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया. भाकपा माले ने साफ कर दिया कि वे कोडरमा सीट पर अपना उम्मीदवार जरूर उतारेगी. वहीं अरूप चटर्जी ने कहा कि धनबाद से उम्मीदवार देने का फैसला एक सप्ताह में ले लिया जाएगा.
बता दें कि झारखंड महागठबंधन में लेफ्ट को शामिल नहीं किया गया है. इससे वामपंथी पार्टियों में छटपटाहट है और इसे लेकर भाकपा माले और मासस ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भाकपा माले नेता व पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा सीट पर भाकपा माले का प्रदर्शन विगत 3 लोकसभा चुनाव से अच्छा रहा है. वहां से बाबूलाल मरांडी का वोट हमेशा घटा है. ऐसे में यह सीट महागठबंधन को लेफ्ट को दे देनी चाहिए. अगर कोई फैसला नहीं भी होता है तो भी भाकपा माले कोडरमा से चुनाव जरूर लड़ेगी.
वहीं, मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि अगर भाजपा विरोधी सभी पार्टियां इस प्रकार अलग-अलग लड़ेगी तो इसका फायदा भाजपा को मिलेगा. मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि भाजपा विरोधी जितनी भी पार्टियां हैं सभी को एकजुट होकर ही चुनाव लड़ना चाहिए. और फर्स्ट और सेकंड के आधार पर चुनाव लड़ने का जो फॉर्मूला तय हुआ था, उसी को माना जाना चाहिए.
कुल मिलाकर यह कहा जाए कि झारखंड में महागठबंधन अभी तक गठबंधन का भी आकार नहीं ले पाया है. जहां महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, जेवीएम, जेएमएम, आरजेडी में भी अभी तक सीटों को लेकर आम सहमति नहीं बनी है. ऐसे में वामपंथी पार्टियां महागठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं यह आने वाला समय ही बता पाएगा.