ETV Bharat / city

चौथी पास प्रिंस के सामने चार चार IPS लाचार, डंके की चोट पर वारदात को देता है अंजाम

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) में पुलिस को गैंगस्टर के सामने बेबस दिखाया गया है. लेकिन सिनेमाई पर्दे से इतर हकीकत में भी धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के सामने पुलिस लाचार दिखती है. प्रिंस खान खुलेआम जिले के एसएसपी को चैलेंज देता है और इसके बाद भी उसपर कार्रवाई तो दूर पुलिस उसके ठिकाने का भी पता नहीं लगा पाती.

Dhanbad gangster Prince Khan
Dhanbad gangster Prince Khan
author img

By

Published : May 11, 2022, 5:08 PM IST

Updated : May 11, 2022, 6:19 PM IST

धनबाद: वासेपुर में गैंगवार कोई नई बात नही है. यहां गैंगवार इस कदर हावी है कि इससे प्रभावित होकर फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) नाम की फिल्म बना दी. वासेपुर में अदावत और गैंगवार की कहानी बहुत पुरानी है, लेकिन हाल के दिनों में प्रिंस खान नाम का गैंगस्टर काफी कुख्यात हो रहा है. इसके दुस्साहस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये वीडियो जारी कर एसएसपी को धमकी देता है और पूरी पुलिस फोर्स इस गैंगस्टर के आगे बेबस नजर आती है.

धनबाद की धरती ना सिर्फ कोयले की कालीख से काली बल्कि यह खून से लाल भी हो रही है. 12 मई 2021 को जमीन कारोबारी और गैंगस्टर लाला खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा जाता है कि लाला खान, गैंगस्टर प्रिंस खान का बेहद करीबी था. लाला खान की हत्या के बाद प्रिंस तिलमिला उठा. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि वह लाला खान की हत्या में शामिल लोगों को वह चुन चुन कर मारेगा. यही नहीं उसने फहीम एंड फैमली को मौत की नींद सुलाने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने डब्लू अंसारी को मारी गोली, चिंताजनक स्थिति में SNMMCH में भर्ती

जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या के बाद से प्रिंस खान बेहद गुस्से में था. 24 नवंबर 2021 की दोपहर 3.20 बजे दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय जमीन कारोबारी नन्हे खान पर गोलियां की बौछार कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले. शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रिंस खान का वायरल वीडियो

नन्हे खान फहीम खान का करीबी माना जाता था, इस घटना के ठीक बाद प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर नन्हे हत्याकांड की जिम्मेदारी ली. नन्हे हत्याकांड में प्रिंस खान मुख्य आरोपी है. प्रिंस खान के रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसने एसएसपी को ही वीडियो वायरल कर खुली चुनौती दी.

प्रिंस खान, फहीम खान का भांजा है. यू तो प्रिंस खान चौथी पास है, लेकिन जिस तरह से वह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करता है उससे पुलिस महकमा भी हैरान है. वीडियो में वह खुलेआम जान से मारने की धमकी देता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही है. 5 मई 2021 को उसने वीडियो के जरिए खुली चुनौती दी थी, जिसमे उसने एसएसपी संजीव कुमार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसकी फैमली पर खरोंच भी आई तो धनबाद के पब्लिक प्लेस में कश्मीरी सेब बरसने लगेंगे. जिसमे कई बेकुसूर मरेंगे और उनकी मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम


इतना ही नहीं प्रिंस खान ने एक अन्य वीडियो में कहा था कि लाला खान की हत्या में शामिल लोगों को वह चुन चुन कर मरेगा. उसने फहीम एंड फैमली को मौत की नींद सुलाने की भी बात कही थी. प्रिंस खान धनबाद में कितना शक्तिशाली है और पुलिस कितनी लाचार है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उसने 5 मई को वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी और 8 मई को उसके गुर्गों ने लाला खान हत्याकांड के आरोपी डब्लू अंसारी को भूली ओपी के पास गोलियों से भून दिया.

प्रिंस खान का वायरल वीडिय

इस हमले में डब्लू खान को तीन गोली लगी, जिसके बाद वह अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. डब्लू लाला खान हत्याकांड में 5 दिन पहले जेल ही से छूटकर जमानत पर बाहर आया था. डब्लू खान के पिता असरफ अंसारी फहीम खान का ड्राइवर रह चुका है. फहीम के साथ असरफ भी जेल में था. डब्लू को गोली लगने के बाद असरफ खान ने प्रिंस खान के गुर्गों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.


5 मई को वायरल वीडियो में प्रिंस खान ने नया बाजार के अप्सरा ड्रेसेज के मालिक माजिद अंसारी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 6 मई की रात को ही अप्सरा ड्रेसेज के मालिक माजिद अंसारी के घर पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, कहा- धनबाद में धंधा के लिए देना होगा रंगदारी


मोहलीडीह के रहनेवाले आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी मो इजराफिल उर्फ लाला खान से पांच महीने पहले व्हाट्सएप पर लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी. कई बार रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. रंगदारी मांगे जाने के दो महीने बाद मो इजराफिल के घर बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसका आरोप भी प्रिंस खान पर लगा था. रंगदारी मांगे जाने के 5 महीने बाद प्रिंस ने फिर से एक वीडियो वायरल किया था, जिसमे वह बेहद आधुनिक हथियार लेकर मो इजराफिल जान मारने की धमकी देते नजर आया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत को यह बयान दिया था कि वीडियो में प्रिंस खान टॉय गन लिए हुए है. 2-4 हजार रुपए के लिए वह इस तरह की हरकत कर रहा है और बेहद तंगहाली में जी रहा है. जिसके बाद प्रिंस ने पुल खेलते हुए एक वीडियो वायरल किया था, साथ ही एक नोट भी लिखा था कि एसएसपी को उसने ये बताया कि उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. धनबाद पुलिस भले ही कोई भी दावे करे लेकिन जिस तरह से प्रिंस खान वीडियो वायरल कर धमकी देता है और वारदात को अंजाम देता है वह ये जरूर साबित करते हा कि प्रिंस के आगे पुलिस बेबस है.

प्रिंस खान खुद को धनबाद का 'छोटे सरकार' कहता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) का प्रिंस खान सिर्फ चौथी पास है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके सामने धनबाद पुलिस में तैनात चार-चार आईपीएस ऑफिस सरेंडर कर चुके हैं. वह खुले आम चैलेंज कर कहता है और वासेपुर के सबसे बड़े डॉन फहीम खान और उसके परिवार को धमकाता है. वह ये भी दावा करता है कि उसका फोन हमेशा ऑन रहता है और व्हाट्सएप पर 24 घंटे ऐक्टिव रहता है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकेगी. प्रिंस खान का ये दावा अबतक सही साबित हुआ है. क्योंकि अबतक उसने खुलेआम कारोबारियों को वीडियो जारी कर धमकी दी है और वारदात को अंजाम भी दिया है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ना तो दूर उसके ठिकाने का भी पता नहीं लगा पाई है.

धनबाद: वासेपुर में गैंगवार कोई नई बात नही है. यहां गैंगवार इस कदर हावी है कि इससे प्रभावित होकर फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) नाम की फिल्म बना दी. वासेपुर में अदावत और गैंगवार की कहानी बहुत पुरानी है, लेकिन हाल के दिनों में प्रिंस खान नाम का गैंगस्टर काफी कुख्यात हो रहा है. इसके दुस्साहस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये वीडियो जारी कर एसएसपी को धमकी देता है और पूरी पुलिस फोर्स इस गैंगस्टर के आगे बेबस नजर आती है.

धनबाद की धरती ना सिर्फ कोयले की कालीख से काली बल्कि यह खून से लाल भी हो रही है. 12 मई 2021 को जमीन कारोबारी और गैंगस्टर लाला खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा जाता है कि लाला खान, गैंगस्टर प्रिंस खान का बेहद करीबी था. लाला खान की हत्या के बाद प्रिंस तिलमिला उठा. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि वह लाला खान की हत्या में शामिल लोगों को वह चुन चुन कर मारेगा. यही नहीं उसने फहीम एंड फैमली को मौत की नींद सुलाने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने डब्लू अंसारी को मारी गोली, चिंताजनक स्थिति में SNMMCH में भर्ती

जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या के बाद से प्रिंस खान बेहद गुस्से में था. 24 नवंबर 2021 की दोपहर 3.20 बजे दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय जमीन कारोबारी नन्हे खान पर गोलियां की बौछार कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले. शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रिंस खान का वायरल वीडियो

नन्हे खान फहीम खान का करीबी माना जाता था, इस घटना के ठीक बाद प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर नन्हे हत्याकांड की जिम्मेदारी ली. नन्हे हत्याकांड में प्रिंस खान मुख्य आरोपी है. प्रिंस खान के रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसने एसएसपी को ही वीडियो वायरल कर खुली चुनौती दी.

प्रिंस खान, फहीम खान का भांजा है. यू तो प्रिंस खान चौथी पास है, लेकिन जिस तरह से वह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करता है उससे पुलिस महकमा भी हैरान है. वीडियो में वह खुलेआम जान से मारने की धमकी देता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही है. 5 मई 2021 को उसने वीडियो के जरिए खुली चुनौती दी थी, जिसमे उसने एसएसपी संजीव कुमार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसकी फैमली पर खरोंच भी आई तो धनबाद के पब्लिक प्लेस में कश्मीरी सेब बरसने लगेंगे. जिसमे कई बेकुसूर मरेंगे और उनकी मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम


इतना ही नहीं प्रिंस खान ने एक अन्य वीडियो में कहा था कि लाला खान की हत्या में शामिल लोगों को वह चुन चुन कर मरेगा. उसने फहीम एंड फैमली को मौत की नींद सुलाने की भी बात कही थी. प्रिंस खान धनबाद में कितना शक्तिशाली है और पुलिस कितनी लाचार है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उसने 5 मई को वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी और 8 मई को उसके गुर्गों ने लाला खान हत्याकांड के आरोपी डब्लू अंसारी को भूली ओपी के पास गोलियों से भून दिया.

प्रिंस खान का वायरल वीडिय

इस हमले में डब्लू खान को तीन गोली लगी, जिसके बाद वह अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. डब्लू लाला खान हत्याकांड में 5 दिन पहले जेल ही से छूटकर जमानत पर बाहर आया था. डब्लू खान के पिता असरफ अंसारी फहीम खान का ड्राइवर रह चुका है. फहीम के साथ असरफ भी जेल में था. डब्लू को गोली लगने के बाद असरफ खान ने प्रिंस खान के गुर्गों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.


5 मई को वायरल वीडियो में प्रिंस खान ने नया बाजार के अप्सरा ड्रेसेज के मालिक माजिद अंसारी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 6 मई की रात को ही अप्सरा ड्रेसेज के मालिक माजिद अंसारी के घर पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, कहा- धनबाद में धंधा के लिए देना होगा रंगदारी


मोहलीडीह के रहनेवाले आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी मो इजराफिल उर्फ लाला खान से पांच महीने पहले व्हाट्सएप पर लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी. कई बार रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. रंगदारी मांगे जाने के दो महीने बाद मो इजराफिल के घर बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसका आरोप भी प्रिंस खान पर लगा था. रंगदारी मांगे जाने के 5 महीने बाद प्रिंस ने फिर से एक वीडियो वायरल किया था, जिसमे वह बेहद आधुनिक हथियार लेकर मो इजराफिल जान मारने की धमकी देते नजर आया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत को यह बयान दिया था कि वीडियो में प्रिंस खान टॉय गन लिए हुए है. 2-4 हजार रुपए के लिए वह इस तरह की हरकत कर रहा है और बेहद तंगहाली में जी रहा है. जिसके बाद प्रिंस ने पुल खेलते हुए एक वीडियो वायरल किया था, साथ ही एक नोट भी लिखा था कि एसएसपी को उसने ये बताया कि उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. धनबाद पुलिस भले ही कोई भी दावे करे लेकिन जिस तरह से प्रिंस खान वीडियो वायरल कर धमकी देता है और वारदात को अंजाम देता है वह ये जरूर साबित करते हा कि प्रिंस के आगे पुलिस बेबस है.

प्रिंस खान खुद को धनबाद का 'छोटे सरकार' कहता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) का प्रिंस खान सिर्फ चौथी पास है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके सामने धनबाद पुलिस में तैनात चार-चार आईपीएस ऑफिस सरेंडर कर चुके हैं. वह खुले आम चैलेंज कर कहता है और वासेपुर के सबसे बड़े डॉन फहीम खान और उसके परिवार को धमकाता है. वह ये भी दावा करता है कि उसका फोन हमेशा ऑन रहता है और व्हाट्सएप पर 24 घंटे ऐक्टिव रहता है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकेगी. प्रिंस खान का ये दावा अबतक सही साबित हुआ है. क्योंकि अबतक उसने खुलेआम कारोबारियों को वीडियो जारी कर धमकी दी है और वारदात को अंजाम भी दिया है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ना तो दूर उसके ठिकाने का भी पता नहीं लगा पाई है.

Last Updated : May 11, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.